छात्र ने किया सुसाइड, बोला-ईमानदारी में मरण हो गया:पिता ने जमीन बेची, रिकॉर्ड में गलत नंबर चढ़ गए; खरीदार बना रहे थे दबाव

गुना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के गुना में 20 साल के कॉलेज स्टूडेंट ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले छात्र से VIDEO भी बनाया। वीडियो में वह कह रहा है कि ईमानदारी में मेरा मरण हो गया। छात्र के पिता ने दो पार्टियों को जमीन बेची थी। राजस्व रिकॉर्ड में खसरा नंबर गलत चढ़ गए। दोनों ही ,खरीदार आगे के हिस्से की जमीन चाह रहे थे। नहीं देने पर उससे 3 करोड़ रुपए देने की डिमांड की जा रही थी।

घटना जिले धरनावदा की है। यहां राजेश जैन किराना दुकान चलाते हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी है। बड़ा बेटे सम्यक जैन (20) ने इसी साल क्लास 12th पास कर कॉलेज में एडमिशन लिया था। वह फर्स्ट ईयर में था। शनिवार दोपहर उसने जहर खा लिया।

9 घंटे इलाज के बाद दम तोड़ा
जहर खाने के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ गई। परिवार वाले उसे गुना लेकर आए। यहां एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। 9 घंटे चले इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में दम तोड़ने से पहले उसने 4 लोगों पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने भी कुछ लोगों पर दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में हरपाल धाकड़, कोमल धाकड़, अरविंद जैन और प्रवीण जैन के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

दोनों खरीदार आगे की जमीन मांग रहे थे
राजेश जैन ने साल 2017 में हरपाल सिंह धाकड़ को अपनी 3 बीघा जमीन बेच दी थी। इस जमीन से लगी हुई 4 बीघा जमीन उन्होंने साल 2022 में प्रवीण जैन और अरविंद जैन को बेच दी। 2019 में पटवारी ने दोनों जमीनों के नक्शे आगे-पीछे कर दिए थे। इससे दोनों खरीदारों के खसरा नंबर बदल गए। हरपाल सिंह धाकड़ के दस्तावेज में जमीन का पिछला हिस्सा दर्ज हो गया। जबकि, वह पेट्रोल पंप खोलने की योजना बना रहे थे।

जमीन की स्थिति बदलने से उनकी पेट्रोल पंप की एनओसी रद्द हो गई। इस मामले में तत्कालीन पटवारी राजेश शर्मा को सस्पेंड भी किया था। उन पर डिपार्टमेंटल जांच भी बैठाई गई थी। मामला कोर्ट में भी चल रहा है। दोनों ही पक्ष सम्यक पर आगे की जमीन के लिए दबाव बना रहे थे।

अरविंद जैन ने बताया, राजेश जैन मेरे छोटे भाई हैं। इन्होंने जमीन बेची थी। राजस्व दस्तावेजों में गलत नंबर चढ़ गए। दोनों पार्टी कह रहे थे कि आगे की जमीन मुझे दो। दोनों पक्ष सम्यक पर दबाव बना रहे थे कि पैसा दो, नहीं तो जमीन दो। दोनों पक्ष पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अरविंद जैन ने बताया, राजेश जैन मेरे छोटे भाई हैं। इन्होंने जमीन बेची थी। राजस्व दस्तावेजों में गलत नंबर चढ़ गए। दोनों पार्टी कह रहे थे कि आगे की जमीन मुझे दो। दोनों पक्ष सम्यक पर दबाव बना रहे थे कि पैसा दो, नहीं तो जमीन दो। दोनों पक्ष पर सख्त कार्रवाई की जाए।

जहर खाने से पहले बनाया VIDEO

मेरे मां-बाप और चाचा-चाची को छोड़ दो...

कोमल चाचा, बिट्‌टू भैया, हरपाल चाचा... तुम तीनों से कह रहा हूं। बिट्‌टू भैया और कोमल चाचा तुम दोनों सुलह कर लो, क्यों पापा और चाचा को जिंदा मार रहे हो। दोनों सुलह कर लोगे तो मेरी आत्मा को शांति मिल जाएगी। आपस में लड़कर कोई मतलब नहीं, तुम्हें भी पता ही है। हमने तो ईमान का साथ दिया था, ईमान पर ही रहते हैं, ईमानदारी के चक्कर में मेरा मरण हो गया। मैं टेंशन ले गया। मेरे मरने से अगर जमीन वाले मैटर का टेंशन क्लीयर हो जाए, पेट्रोल पंप का, तो ठीक है मर जाऊंगा। बिट्टू भैया तुम्हें पीछे जमीन चाहिए न, तो तुम पीछे ले लो।

कोमल चाचा तुम्हें आगे की जमीन दी, 2017 में रजिस्ट्री कराई थी, फिर बिट्‌टू भैया ने पापा और चाचा को ले जाकर बेवकूफ बना दिया, सच में वे (पापा) नहीं जानते थे। भगवान महावीर की कसम। उन्होंने एग्रीमेंट करा लिया। हमने तुम्हारा ही साथ दिया और तुम हमसे ही कहने लगे कि 3 करोड़ रुपए दो, नहीं तो मैं तुमसे निपटूंगा। बिट्‌टू भैया की गलती हमसे क्यों भुगत रहे हो?

मुझे बस इतना ही कहना है कि जीवन में एक न एक दिन तो जाना ही है। मैं चला भी गया तो तुम्हें कोई दिक्कत नहीं है। बस मैं तुम तीनों लोगों से यही कहकर जा रहा है कि मेरे मां-बाप और चाचा-चाची को छोड़ दो। दोनों लोग सुलह कर लो।

पीछे जमीन की जो कीमत है बिट्‌टू भैया, पापा और जो तुम लोगों की बात हुई है, वो उन्हें दे देना, जिससे मेरी बहन-बेटियों का ब्याह हो जाएगा। नहीं भी देना हो तो मत देना, तुम्हारी मर्जी, पर ये मैटर सुलझवा दो। तुम भले 6 लाख रु बीघा में ले लो, 8 लाख रु में मत लो, जिससे कि मेरे चिकलू, पवित्र और गुनगुन का भला हो जाएगा।

अब चलो ठीक है, मैंने तो सोच ही लिया कि मेरी जिंदगी खराब है। मैं खराब किस्मत ही लेकर पैदा हुआ था। मैं जिस दिन पैदा हुआ था, उस दिन ही मैंने दो लाख रु. लगवा दिए थे। मैं समझ गया कि इस घर में मेरे चक्कर में ही बर्बादी हुई है, नहीं तो बर्बादी नहीं होती।

इसीलिए कह रहा हूं कि सोच लो, समझ लो ... मैं तो इतना ही कहकर जा रहा हूं बस ... एक बात और है कि पापा मेरा दाग धरनावदा में ही लगना चाहिए। यही मेरी आखिरी इच्छा है।

सम्यक जैन (20) ने इसी साल क्लास 12th पास कर कॉलेज में एडमिशन लिया था।
सम्यक जैन (20) ने इसी साल क्लास 12th पास कर कॉलेज में एडमिशन लिया था।

अस्पताल में लिए चार लोगों के नाम

सम्यक ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान चार लोगों पर प्रताड़ित करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया। इसका भी VIDEO सामने आया है। VIDEO में वह अरविंद जैन, बिट्टू जैन, कोमल धाकड़ और हरपाल धाकड़ के नाम ले रहा है। कह रहा है कि ये लोग दबाव बना रहे थे कि या तो जमीन दे दो या 3 करोड़ रुपए दे दो।