शहर में आज फिर एक युवक की हार्टअटैक से मौत हो गई। हनुमान गली में कपड़े की दुकान के संचालक 28 वर्षीय अमन जैन(पन्नू) आज दोपहर खाना खाने घर गए थे। खाना खाने के बाद वह बैचेनी महसूस होने पर लेट गए। कुछ पलों में ही उनकी तबियत बिगड़ गई और वो अचेत हो गए। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट होना बताया जा रहा है। अमन के पिता पवन कुमार जैन अपने इकलौते पुत्र की मृत्यु की खबर को सुनकर हताश हो गए। जबकि मां और दोनों बड़ी बहनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। अमन की मौत की खबर सुनकर समाज के लोगों, रिश्तेदारों और दोस्तों की भीड़ पुरानी गल्ला मंडी के पास मर्दन सिंह की बाड़ी में उनके स्थित निवास पर लग गई।
लोगों का कहना है कि अमन पूरी तरह से स्वस्थ्य था उसे कोई बीमारी नहीं थी। उसका खान-पान भी और जीवन शैली भी साफ सुथरी थी। अमन को इतना समय भी नही मिला सका कि उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा सके। गौरतलब है कि पिछले महीने भी कार्डिएक अरेस्ट से तीन युवकों की मौत हुई थी। युवाओं की अचानक मौत के मामलों ने लोगों को परेशान कर दिया है। युवाओं की मौत को लोग कोरोना से जोड़कर देखते हैं। वैसे भी कोरोना महामारी के बाद से लोगों में एंजायटी, कमजोरी, बार बार बुखार होने जैसे लक्षण भी देखे जा रहे हैं। विटामिन डी की कमी के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा जोड़ों में दर्द जांघ और कूल्हे की हड्डी के सड़ने के मामले भी देखे जा रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.