गुना में पुलिस हत्याकांड के मामले में पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। जंगलों में पुलिस की कई टीमें मैदान में हैं और फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं। घटना के अगले दिन ही पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। एनकाउंटर टीम में शामिल राघोगढ़ TI अवनीत शर्मा ने दैनिक भास्कर को उस रात की कहानी बताई।
TI ने बताया कि घटना के बाद से ही SP के मार्गदर्शन में टीमें सक्रिय हो गई थीं। खुद SP मामले को लीड कर रहे थे। आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। आरोन से लेकर राघोगढ़ तक के जंगल मे पुलिस की कई टीमें लगाई गई थीं। टीमों ने जंगलों में सर्चिंग शुरू की। STF, SAF सहित पुलिस की टीमें जंगल मे उतरीं।
देर रात सूचना मिली की मामले का एक आरोपी बिदौरिया गांव के पीछे जंगल मे छुपा है। SP ने पुलिस को तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम बिदौरिया के जंगल में दबिश देने पहुंची। वहां टीम तीन टुकड़ियों में बंट गई। अलग-अलग दिशा से टीमें जंगल में आरोपी को तलाश के लिए निकल गईं।
जैसे ही, टीम पहाड़ी के ऊपर पहुंची, एक तरफ से किसी ने फायर किया। गोली टीम में शामिल आरक्षक को लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। इसके बाद उसने दूसरा फायर किया। पुलिस की टीम ने भी बचाव में फायरिंग की। इसी क्रॉस फायर में एक आरोपी मारा गया। पुलिस की गोली से मुख्य आरोपी शहजाद ढेर हो गया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए। साथ ही, FSL अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया।
पिता ने की शिनाख्त
एनकाउंटर के बाद आरोपी की शिनाख्त के लिए निसार खान को पुलिस टीम स्पॉट पर लेकर पहुंची। इससे कुछ देर पहले ही उन्हें बजरंगगढ़ थाने से लाकर घर छोड़ा गया था। थोड़ी देर बाद ही पुलिस की टीम दोबारा उसके घर पहुंची। उसे गाड़ी में बिठाकर ले गयी। फिर वापस जंगल की तरफ उसे ले जाया गया, जहां उसने एनकाउंटर में मारे गए व्यक्ति की शिनाख्त शहजाद के रूप में की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.