जिला प्रशासन कलेक्टर एवं जिला पंचायतों कल्याण विभाग के द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत जूनियर रेडक्रॉस जिला शाखा समिति द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर सिसौदिया के मार्गदर्शन में जिला शाखा जूनियर रेडक्रॉस गुना द्वारा रविवार को जूनियर रेडक्रॉस कार्यालय आयोजित की गई।
इसमें छात्र-छात्राओं ने भाषण, निबंध एवं नशा जागरूकता पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराई गई एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रों को जागरूक एवं सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। जिला संगठन प्रताप नारायण मिश्रा ने बताया गया कि जूनियर रेडक्रॉस, स्काउट गाइड, एनएसएस के द्वारा नशा मुक्ति जनजागृति अभियान अपनी संस्थाओं के तहत वॉल पेंटिंग पोस्टर, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में जेआरसी काउंसलर जितेंद्र ब्रह्मभट्ट, नितेश जैन, सुरेंद्र शर्मा, लक्ष्मी नारायण साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर छात्र- छात्राओं को नशे से दूर रहने एवं समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले साजिया खान, निशा जाटव, आदर्श कुमार प्रजापति, नेहा परिवार, रचयिता सिंह सिसोदिया, शारदा धाकड़, प्रियंका धाकड़, शालू जाटव, आरती जाटव, जयमाल सेन, श्याम यादव, कुशाग्र ब्रह्मभट्ट को मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर एमएलबी, कन्या कैंट, उत्कृष्ट विद्यालय, पीजी कालेज, कस्तूरबा महाविद्यालय एवं अन्य संस्थाओं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.