शहर के युवा डायरेक्टर माही दुबे की फ़िल्म अब जल्द ही रिलीज होगी। मंगलवार को फ़िल्म की सजेशन स्क्रीनिंग शहर के एक थिएटर में हुई। समाजसेवी प्रेमनारायण राठौर के मुख्य अतिथि में फ़िल्म की स्क्रीनिंग होगी। जल्द ही फ़िल्म का टीजर और ट्रेलर लांच किया जाएगा।
बता दें कि युवा डायरेक्टर माही दुबे को बचपन से ही फ़िल्म बनाने का शौक है। उन्होंने महज 12वर्ष की उम्र में अपनी पहली फ़िल्म बनाई थी। पहली VFX फिल्म यू-ट्यूब पर प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद 16 वर्ष की उम्र बनाई गई उनकी फ़िल्म 'अनबिटन' IMDB पर आ चुकी है। इस फिल्म को इंटरनेशनल मूवी डाटाबेस ने अपनी सूची में शामिल किया था। यह फिल्म चौथे पायदान पर रही थी। गुना की यह पहली फिल्म थी जिसे मूवी डाटाबेस ने जगह दी थी। वर्तमान में उनकी फिल्म 'टिकट' बनकर तैयार है। इसका गाना भी खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल में लांच किया गया था।
माही दुबे द्वारा निर्देशित एमडी आर्ट्स प्रोडक्शन्स की आगामी फिल्म 'टिकिट एक संघर्ष' तैयार हो चुकी है। ट्रेलर रिलीज होने से पहले मंगलवार को ट्रेलर की ट्रायल एन्ड सजेशन स्क्रीनिंग समाजसेवी, प्रेमनगर ग्रुप के निदेशक प्रेमनारायण राठौर भजन सेठ की विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। फ़िल्म ट्रेलर की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि माही दुबे एवं उनकी टीम का परिश्रम फ़िल्म में दिखाई देता है,। फ़िल्म का ट्रेलर लाजबाब बना है। फ़िल्म की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं है एवं निर्देशक माही दुबे को मेरा आशीर्वाद है। फ़िल्म का ट्रेलर 31 मार्च को रिलीज होगा। फ़िल्म अप्रैल में दर्शकों के लिए प्रदर्शित होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.