सहायता का आश्वासन दिया:प्रशासन पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ: एसडीएम

अंबाह2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पूठ रोड पर दरिंदगी का शिकार हुई बालिका के घर बुधवार को एसडीएम अधीनस्थ अधिकारी को लेकर पहुंचे। इस दौरान एसडीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके साथ ही परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए ढांढस बंधाया। एसडीएम राजीव समाधिया ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है। पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास के तहत नि:शुल्क आवास दिया जाएगा। जिसका प्रमाण पत्र भी पीड़ित परिवार को बुधवार को दिया गया।

इस मौके पर सीएमओ रामनिवास शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुखिया का नाम कर्मकार मंडल में शामिल किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस अवसर पर एक महीने का राशन भी पीड़ित परिवार को भेंट किया और जरूरत पड़ने पर सहायता का आश्वासन दिया।