कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण शासकीय स्कूल 31 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं लेकिन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का नुकसान न हो, इसलिए सोमवार से सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए हमारा घर-हमारा विद्यालय के तहत ऑनलाइन कक्षाएं पुन: संचालित की जाएंगी। बच्चों के घर का एक हिस्सा ही उनका स्कूल बन जाएगा। घर के बड़े उनके मेंटर्स की भूमिका में होंगे तो पढ़ाई के टिप्स उन्हें रेडियो और वाट्सएप से प्राप्त होंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी कर दिए हैं।
राज्य शिक्षा केन्द्र का आदेश है कि प्रतिदिन एवं नियमित अध्ययन के लिए घर में ही स्कूल जैसा वातावरण निर्मित कर शैक्षिक गतिविधियों संचालित की जाएंगी। साथ ही विद्यार्थी अपने घर के वातावरण, परिवेश, परिवार के बड़े-बुजुर्गों, बड़े भाई-बहन के सहयोग से घर पर ही रहकर पढ़ाई करेगें।
इसमें बच्चे के पास सीखने के स्त्रोत के रूप में उपलब्ध रेडियो, पाठ्यपुस्तक एवं अभ्यास पुस्तिका के आधार पर लर्निंग पैकेज तैयार किया गया है प्रतिदिन परिवार के बड़े सदस्य प्रातः 10 बजे घंटी या थाली बजाकर विद्यालयीन कार्य प्रारंभ करेंगे। 10 से 11 बजे के बीच विद्यार्थी डिजिलेप वाट्सएप ग्रुप्स पर प्राप्त शैक्षिक गतिविधियों को देखकर अध्ययन एवं अभ्यास करेंगे। इन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग संबंधित विद्यालय के शिक्षक करेंगे।
रेडियो स्कूल से भी होगी पढ़ाई
हमारा घर - हमारा विद्यालय के तहत प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए रेडियो स्कूल का प्रसारण आज सोमवार से शनिवार प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे के बीच प्रसारित होगा। जिसे आकाशवाणी और विविध भारती के प्रदेश स्थित सभी प्रसारण केंद्र से एक साथ रिले किया जाएगा। साथ ही डिजिलेप वाट्सएप समूहों के माध्यम से भी शैक्षिक सामगी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थी अपने घरों पर ही अभ्यास पुस्तिका पर भी कार्य करेंगे।
शिक्षक हर दिन पांच बच्चों को पढ़ाएंगे
शिक्षकों के मोबाइल पर एक दिन पहले शाम को 8 बजे तक डिजिलेप के वीडियो भेजे जाएंगे, जिन्हें अगले दिन आपको कक्षा के वाट्सएप ग्रुप पर प्रातः 10:00 बजे तक भेजना होगा। भेजने से पहले वीडियो देखें एवं बच्चों को लिखित / ऑडियो के माध्यम से वाट्सएप समूह पर सूचना या संदेश दें। प्रतिदिन अपने विद्यालय के कम से कम पांच बच्चों से मोबाइल के माध्यम से पढ़ी गई सामग्री पर चर्चा कर अगले दिन की सामग्री के बारे में बताना और रिकार्ड तैयार करना है
परिवार के सदस्यों की भूमिका होगी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.