एक दशक पूर्व गृहस्थ संत पंडित रामदत्त मिश्र द्वारा शुरू किया गये नवजात कन्या अभिनंदन और पूजन की परंपरा का निर्वहन बुधवार को नगर समाजसेवियों द्वारा किया गया। गुप्त नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को सिविल अस्पताल में जन्म लेने वाली कन्याओं का पूजन कर उनका अभिनंदन किया गया। यह आयोजन आचार्य आनंद क्लब एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस मौके पर डॉ. सुधीर आचार्य ने कहा कि स्वर्गीय संत पंडित रामदत्त मिश्र द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए एक दशक पूर्व नवजात बेटियों के जन्म पर अभिनंदन और पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की थी। तब से यह कार्य लगातार जारी है। प्रत्येक वर्ष दोनों नवरात्रि में शासकीय अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटियों का अभिनंदन और पूजन किया जाता है। लेकिन आज आवश्यकता इस बात की है हम बेटियों बहनों और महिलाओं के प्रति सम्मान जनक व्यवहार करें। उनके लिए शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करें। नवजात बेटियों का सम्मान करने वालों में विश्वनाथ गुर्जर, अरविंद मावई, दुष्यंत सिंह तोमर, बालकृष्ण शर्मा आदि शामिल थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.