सड़क हादसा:डंपर ने बाइक को पीछे टक्कर मारी, दो युवक गंभीर घायल

डबरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ग्वालियर झांसी हाईवे पर ग्राम कल्याणी तिराहा के पास बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

वहीं डंपर चालक वाहन को लेकर मौके से भाग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरमन सिंह कुशवाह (29) पुत्र रामबाबू कुशवाह निवासी भितरवार बुधवार को अपने दोस्त दीपक कुशवाह के साथ बाइक से ग्वालियर जा रहा था, तभी हाईवे पर कल्याणी तिराहा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर रोड पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर होने के चलते ग्वालियर रैफर कर दिया गया।