डबरा सिविल अस्पताल में लगेगी डायलिसिस मशीन:इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी सुविधा, दो मशीनें और स्टाफ नियुक्त

डबरा11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

डबरा सिविल अस्पताल में अब डायलिसिस की सुविधा शुरू होने वाली है। जिसका लाभ डबरा और ग्रामीण अंचल के लोगों को मिल सकेगा। बता दें कि सिविल हॉस्पिटल में डायलिसिस की दो मशीनें आ चुकी है। साथ ही एक डॉक्टर व एक टेक्नीशियन की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन की ओर से कर दी गई है। इस महीने के आखिरी तक यह सुविधा हॉस्पिटल में मरीजों को मिलने लगेगी।

डबरा शहर से कई मरीज प्रतिदिन ग्वालियर में जाकर डायलिसिस कराते हैं, क्योंकि अभी तक डबरा हॉस्पिटल में डायलिसिस की कोई सुविधा नहीं थी। जब मरीज ग्वालियर जाकर डायलिसिस कराता है, तो उसका काफी पैसा और समय इन प्राइवेट हॉस्पिटल में खर्च होता है। इसी को लेकर डबरा में लगातार डायलिसिस सुविधा के लिए मांग उठ रही थी।

जिस पर ध्यान देते हुए डबरा अस्पताल प्रबंधक की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया, तो सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अपनी सांसद निधि से करीब 25 लाख रुपए से डबरा हॉस्पिटल को दो डायलिसिस मशीनें दी है।

मशीन मिलते ही डबरा बीएमओ डॉ. विजय पाठक ने एक रूम तैयार कराया और उस रूम में दो बेड लगाकर मशीनों को शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे वहां मरीज पहुंचकर डायलिसिस की सुविधा ले सके।

डायलिसिस के लिए अस्पताल प्रबंधक द्वारा एक ट्रेंड डॉक्टर व एक टेक्नीशियन की पदस्थापना डबरा में कर दी गई है। वहीं डबरा बीएमओ डॉ. विजय पाठक का कहना है कि मरीजों की मांग पर डायलिसिस मशीनें हमें मिल चुकी है। रूम भी तैयार करा दिया गया है। मशीनों के साथ बेड भी लगा दिए गए हैं। इस महीने के आखरी तक यह सुविधा मरीजों के लिए चालू कर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...