ग्वालियर जिले की भितरवार अनुविभाग की भेसनारी रेत खदान पर बुधवार को माइनिंग विभाग ने कार्रवाई करते हुए 12 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है। पनडुब्बी पकड़ी हैं या नहीं या फिर कितने ट्रैक्टर-ट्रॉली हैं, अधिकारी कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहने से बच रहे हैं।
ग्वालियर जिले में कोई भी वैध ठेकेदार इस समय कार्य नहीं कर रहा है। डबरा, भितरवार दोनों अनुविभागों में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर अधिकारी नियमित कार्रवाई नहीं करते हैं, यही कारण है कि ग्वालियर से माइनिंग की टीम ने भेसनारी रेत खदान पर पहुंची। यहां उन्हें रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन होते मिला। 12 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ में आए।
इनका कहना है
टीम ने भैंसनारी खदान पर कार्रवाई की है, कितने ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। कार्रवाई जारी है।
- घनश्याम यादव, माइनिंग इंस्पेक्टर ग्वालियर।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.