• Hindi News
  • National
  • Daughter Scorched By Current, Application Given In Police Station For Action

कार्रवाई के लिए आवेदन दिया:करंट से बेटी झुलसी, कार्रवाई के लिए थाने में दिया आवेदन

भांडेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पथनवाली माता मंदिर के पास रहने वाले रमेश गुप्ता एवं ज्योतिरादित्य श्रीवास्तव ने थाने में बिजली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही के लिए आवेदन दिया। जिसमें बताया था कि उनकी पुत्रियां आशी गुप्ता एवं पीहू श्रीवास्तव 09 जुलाई की शाम छह बजे सत्यकुमार श्रीवास्तव गल्ला मण्डी के पास छत पर खेल रही थीं।

घर के पास से निकली हाइटेंशन लाईन से दोनों को करंट लग गया था। जिससे दोनों बच्चियां झुलस गई थी। गंभीर हालत में उन्हें ग्वालियर रैफर कराया गया है। चूंकि बिजली कंपनी की लाइन मकान के बिल्कुल नजदीक है कि जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। पूर्व में भी लोगों द्वारा लाइन को हटाने के लिए आवेदन गए, लेकिन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। जिससे यह घटना हुई। आवेदन में कंपनी के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें कि हादसे के बाद दोनों बच्चियों को ग्वालियर भर्ती कराया गय था। जहां पीहू के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन आशी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...