• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • During The Corona Period, The Central And State Governments Filled Their Coffers By Putting The Burden Of Inflation On The People: Baghda

कांग्रेसियों ने दिया का धरना:कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों पर महंगाई का बाेझ डालकर अपनी तिजोरी भरी: बगदा

दतिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में बड़ौनी में कांग्रेसियों ने दिया का धरना

कोरोना काल में जहां आम जनता को दो वक्त की रोटी के लाले पड़ रहे हैं, ऐसी स्थिति में भी केंद्र और प्रदेश सरकार अपना खजाना भरने के लिए महंगाई का बोझ डालने से नहीं चूक रही है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है।

डीजल महंगा होने से खेती का लाभ धंधा बनना तो दूर, लागत निकलना मुश्किल हो गई है। किसान आत्महत्याएं कर रहा है। पेट्रोल के दाम पूरे भारत में केवल मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा हैं। रसोई गैस महंगा होने से महिलाएं चूल्हे पर खाना बना रही हैं। कोरोना काल में केंद्र और प्रदेश सरकार आम जनता को लूट रही है। यह बात जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थ की बढ़ती कीमतों के विरोध में बुधवार को कस्बा बड़ौनी के पेट्रोल पंप पर आयोजित सांकेतिक धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने कही।

उन्होंने कहा कि पूरा देश महंगाई के बोझ तले दबता जा रहा है। लेकिन केंद्र और प्रदेश को अपना खजाना भरने की सूझ रही है। मुश्किल वक्त में भी भाजपा सरकारें लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। आने वाले वक्त में आम जनता भाजपा सरकारों को अवश्यक जवाब देगी।

कांग्रेस नेताओं ने बड़ौनी में सोनागिर तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदीप गुर्जर, संभू गोस्वामी, अजय शुक्ला, रिंकू यादव, अभिषेक तिवारी, देवेंद्र यादव, बीके नामदेव, अशोक श्रीवस्तव, गगन गुप्ता, मोइन खान, विक्रम दांगी सिंधवारी, महेंद्र प्रजपति, विक्रम दांगी तेढ़ोत, गुड्डन कमरिया, जीतू यादव, मुकेश यादव, पुष्पेंद्र पारासर, मुकेश शिवहरे, अलीम पठान, सुनील साहू, नारायण शाक्य, लल्लू कुशवाह, नवल कुशवाह, नसीर मुहम्मद, मंगल सिंह पटेल, रूपसिंह कुशवाह, धन्नू आदिवासी, मुकेश आदिवासी, जयेंद्र परिहार, खेड़ी रजक, बबलू यादव आदि कांग्रेस नेता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...