दतिया के सिनावल थाना क्षेत्र के मुरेरा गांव में करीब 37 वर्षीय बिना सिर के अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात गांव मुरेरा से निकली रेलवे लाइन के खम्मा नंबर 1161 के पास अज्ञात युवक का शव बिना सिर और बिना हाथ के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिनावल थाना पुलिस ने शव के शिनाख्त कराने की कोशिश की गई।
हालांकि इस दौरान पुलिस को सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक के दायने हाथ पर राम किशोर भारती लिखा हुआ है। लोग इसे हत्या से भी जोड़कर देख रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिनावल थाना प्रभारी रचना माहौर ने बताया कि गांव मुरेरा के पास रेलवे लाइन के पास में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास है। इसी के साथ युवक के हाथ पर राम किशोर भारती लिखा हुआ है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.