• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • If You Forget The Distance In The Crowd Like This, Then The Infection Will Come Closer Again

वैक्सीन के लिए कतार:भीड़ में दूरियां ऐसे ही भूले तो संक्रमण फिर पास आएगा

दतिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

तस्वीर सिटी अस्पताल की है। महिलाओं की ये लंबी लाइन वैक्सीन लगवाने के लिए लगी हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग दो-दो घंटे लाइन में लगे देखे गए। दरअसल बुधवार को चार दिन बाद वैक्सीन लगना शुरू हुई। जैसे ही वैक्सीन लगने की जानकारी लोगों को मिली, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंचे और लाइन में लग गए।

इससे पहले गुरुवार को अंतिम बार वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया था। इसके बाद सेे बुधवार को वैक्सीन लगना शुरू हुई। इस भीड़ में ज्यादातर महिलाएं मास्क तो लगाए हुए थीं लेकिन सोशल डिस्टेंस को ख्याल नहीं रखा। ऐसे में कोरोना संक्रमण की आशंका और बढ़ जाती है। 10 हजार डोज मिले थे: जिले को 10 हजार डोज मिले थे। कुल 53 केंद्र बनाए गए थे। इनमें आठ शहर में थे। शाम 5 बजे तक साढ़े आठ हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी।