• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • Mother Said There Were Two Friends With The Son, Where Is He, How Did The Son Come Here From Jhansi, Expressed Doubts

झांसी के युवक की दतिया में मौत:मां बोली- बेटे के साथ दो दोस्त भी थे, वह कहां हैं, बेटा झांसी से यहां कैसे आया

दतिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक युवक। - Dainik Bhaskar
मृतक युवक।

दतिया में झांसी के एक युवक की मौत एक दुर्घटना में हो गई। इस संदिग्ध मौत के बाद गोराघाट पुलिस जब युवक का पोस्टमार्टम कराने पहुंची तो उसके परिजन ने झांसी से आकर दतिया जिला अस्पताल में भारी हंगामा किया। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद जिला अस्पताल में भारी हंगामा हो गया, जिससे पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार नईम कुरैशी पुत्र महबूब कुरेशी (26) निवासी बाहर गेट ओरछा झांसी उत्तर प्रदेश गुरुवार रात 9 बजे खाना खाकर घर से निकला था। इसके बाद वह गोराघाट थाना क्षेत्र में हाइवे पर घायल अवस्था में मिला। इसके बाद गोराघाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी उपचार के द्वारा शुक्रवार सुबह मौत हो गई।

इसके बाद गोराघाट थाना क्षेत्र के पुलिस वहां पहुंची और उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया तो तब तक झांसी से उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए थे। वह पोस्टमार्टम कराने का विरोध कर रहे थे। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

मां ने कहा- बेटे के साथ दो दोस्त भी थे, वह कहां हैं

नईम की मां भी इस दौरान जिला अस्पताल दतिया पहुंच गई थी। उसने कहा कि उसका बेटा जब खाना खाकर निकला था तो उसके साथ दो दोस्त और भी थे। वह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि झांसी से गोराघाट तक उनका बेटा कैसे यहां पहुंचा। पुलिस मामले की खोज कर रही है।

बताया जाता है कि युवक नशे का आदी भी था। मृतक की मां ने पुलिस से मांग की है कि उनकी बेटे की मौत संदिग्ध है और संभवत: उसने उसके साथ गए दोनों दोस्तों का हाथ भी हो सकता है। इधर पुलिस ने बताया कि मामला दुर्घटना का प्रथम दृष्टया नजर आ रहा है फिलहाल प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

परिवार के लोगों ने अस्पताल पर भी लगाया लापरवाही का आरोप

मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है। डॉक्टरों से हमने कहा था कि ग्वालियर रैफर कर दो, पर किसी भी डॉक्टर ने रैफर नहीं किया, जिससे युवक की मौत हो गई।

थाना प्रभारी केके गोयल का कहना है कि हत्या जैसी फिलहाल अभी कोई बात कही नहीं की जा सकती। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।