अजीब मामला:गैस की जगह सिलेंडर से निकला पानी

मालनपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

घरेलू गैस सिलेंडर में एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) की जगह पानी। सुनकर अटपटा लगता है,लेकिन यह सच है। यह वाकया मालनपुर के ग्राम सिंगवारी निवासी शब्बीर खान के साथ हुआ है।शब्बीर खान ने बताया कि 24 जुलाई को भांजी की शादी होने के कारण मेहमानों के लिए खाना पकाने के लिए मैंने श्याम सब्जी वाले से चार गैस सिलेंडर ब्लैक में लिए। सिलेंडर लेने के बाद जब मैंने तीन सिलेंडर को चेक करने के बाद चौथे सिलेंडर को उठाकर देखा तो वजन पूरा था। हिलाने पर भी लिक्विड भी प्रतीत हो रहा था। जब उसके नॉब को दबाकर देखा तो कुछ नहीं निकला। पलटने पर उससे पानी रिसने लगा।

खबरें और भी हैं...