पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नगर पंचायत कार्यालय मौ में शनिवार को प्रशासन द्वारा राजस्व शिविर लगाया गया। शिविर में तहसीलदार अमित दुबे ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। वहीं शिविर में किसानों को ऋण पुस्तिका, खसरा खतौनी की नकल बांटी गई। साथ ही उनके राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया गया। शिविर में तहसीलदार ने ग्रामीणों से एक के बाद एक समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, स्कूल भवन मरम्मत, कृषि उपकरण पर अनुदान से संबंधित समस्याओं के बारे में ग्रामीणों ने तहसीलदार दुबे को अवगत कराया।
इसी दौरान तहसीलदार ने राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों को अगले 15 दिनों के भीतर हल करने निर्देश नायब तहसीलदारों और पटवारियों को दिए, साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना से नहीं डरने की समझाइश देते हुए इससे बचने के लिए आवश्यक उपाय करने,हैंडवाश सैनिटाइजर तथा मास्क का उपयोग करने की बात कही।
राजस्व शिविर में बंदोबस्त त्रुटि सुधार, कब्जा संबंधी त्रुटि, फौती नामांतरण के 150प्रकरणों का समाधान किया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजय त्यागी, पटवारी संतोष यादव, नीरज यादव, राजकुमार, भीकम सेंगर, अजीत सिंह ध्रुव सिंह, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.