पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
धौलपुर से कैलारस के लिए ले जाए जा रहे 75 हजार रुपए के केमिकल को सरायछोला पुलिस ने शनिवार की शाम 5 बजे वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने लोडिंग वाहन क्रमांक आरजे 11जीए 8816 में लदे आरएम केमिकल से भरे 2 ड्रम, 25 बैग माल्टो डेक्सट्रिन के जब्त किए हैं। वाहन ड्राइवर सईद (22)पुत्र हमीद खां निवासी करीमपुर सैंपऊ ने बताया कि वह मिलावटी दूध बनाने के लिए केमिकल को धौलपुर से लेकर आ रहा है और उसे मुरैना तक पहुंचाना था। सूत्रों का कहना है कि यह केमिकल कैलारस ले जाया जा रहा था।
सुखपुरा में सपरेटा और केमिकल से बना रहे थे मिलावटी दूध
देवगढ़ क्षेत्र के सुखपुरा में सियाराम (58) पुत्र हीरालाल प्रजापति की डेयरी पर सपरेटा दूध से मिलावटी दूध बनाया जा रहा था। डेयरी से खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिरोईया ने 20 किलो घी, बिलक्रीम के 4 पैक टिन, कट्टी में रखा केमिकल जब्त किया है। टैंकर क्रमांक एमपी06 जीए 1938 से दूध का सैंपल लिया गया है।
डोंगरपुर लोधा में मावा फैक्टरी से भी मिला केमिकल, मामला दर्ज
माता बसैया क्षेत्र के डोंगरपुर लोधा में संचालित मावा फैक्टरी से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने 80 किलो मावा, 15 लीटर ऑइल, 18 किलो माल्टो डेक्सट्रिन पावडर, 90 किलो क्रीम व 100 लीटर दूध जब्त किया है। डेयरी संचालक अनिल (35) पुत्र रामकरन राजपूत व सोनेराम राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
उमरियाई में दूध डेयरी से केमिकल जब्त
सिहौनियां क्षेत्र के उमरियाई में संचालित कैलादेवी दूध डेयरी से खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी व अवनीश गुप्ता ने शुक्रवार की रात 10.30 बजे 242 लीटर मिक्स दूध, 33 किलो पॉम रिफाइंड ऑइल, 2 किलो आरएम केमिकल समेत 13 किलो माल्टो डेक्सट्रिन पावडर जब्त किया है। टीम ने सतेंद्र (36) पुत्र महेंद्र तोमर की डेयरी से दूध समेत केमिकल के 6 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इस मामले में डेयरी संचालक सतेन्द्र तोमर के खिलाफ सिहौनियां थाने में एफआईआर कराई गई है।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.