चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने के लिए माफिया अपनी जान को दाव पर लगाने से भी परहेज नहीं कर रहा। सबलगढ़ क्षेत्र में स्थित रहूघाट की तरफ रेत की कमी है, इसलिए माफिया चंबल नदी पार करके राजस्थान पहुंच जाता है और वहां से रेत खोदकर दोबारा मप्र की ओर ट्रैक्टर-ट्रॉली ले आते हैं।
नदी के बीच चट्टान के टुकड़े डालकर बनाया रास्ता
रहूघाट पर चंबल नदी का जलस्तर कम है। फिर भी ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने के लिए माफिया ने बाकायदा चट्टान के टुकड़े डालकर अस्थायी रास्ता बना लिया है। इनके ऊपर से रेत से भरे ट्रैक्टर चढ़ाकर सबलगढ़ साइड आ जाते हैं।
चट्टानों में फंसी ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी से खींची
शुक्रवार को रहूघाट पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी की बीच धार में चट्टानों के बीच फंस गई। काफी जद्दोजहद के बाद वह नहीं निकली तो बाद में माफिया के लोगों ने जेसीबी व एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से खींचकर नदी से बाहर निकाला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.