चंबल में शादी के लिए अपहरण:50 साल के इनामी डकैत ने 20 साल की लड़की के पिता से कहा- बेटी से शादी कराओ; नहीं तो तुम्हारे भाई को मार देंगे

मुरैना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

चंबल में कुख्यात डकैत ने अपने से 30 साल छोटी लड़की से शादी के लिए उसके चाचा का अपहरण कर लिया है। डकैत पर 70 हजार रुपए का इनाम है। लड़की के पिता को धमकी दी है कि बात नहीं मानी तो भाई को जान से मार देंगे। डकैत का नाम है गुड्‌डा गुर्जर। इस समय वह ग्वालियर-चंबल संभाग का सबसे खूंखार डकैत है। इस पर हत्या, लूट व अपहरण सहित लगभग तीन दर्जन मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं। इसकी न केवल मुरैना बल्कि धौलपुर (राजस्थान), भिंड, ग्वालियर तथा शिवपुरी पुलिस को तलाश है।

फिलहाल लड़की जिसके साथ गुड्‌डा शादी करना चाहता है उसके पिता मेहताब ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया से अपने भाई और बेटी को बचाने की गुहार लगाई है।

यह है पूरा मामला
मेहताब की बेटी से डकैत गुड्‌डा गुर्जर शादी करना चाहता है। उसने मेहताब से कहा कि वह उसकी शादी अपनी लड़की से करा दे। इस पर वह तैयार नहीं हुआ। डकैत गुड्‌डा गुर्जर ने उसके भाई का 17 नवंबर को अपहरण कर लिया। भाई का अपहरण होने के बाद मेहताब सिंह दौड़ा-दौड़ा पहाडगढ़ थाने पहुंचा और इस संबंध में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद अगले दिन गुरुवार को आज वह पुलिस अधीक्षक मुरैना के कार्यालय पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार मौजूद नहीं थे। लिहाजा वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के पास पहुंचा और बोला कि डकैत गुड्‌डा गुर्जर उसकी लड़की से जबरन शादी करना चाहता है।

मेहताब सिंह का आवेदन
मेहताब सिंह का आवेदन

पहाड़गढ़ पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार
मेहताब सिंह ने पहाड़गढ़ पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने गुड्‌डा गुर्जर को 12 नवंबर 2021 को रात 11 बजे पहाड़गढ़ के ईश्वर की सिरकाई जगह पर गिरोह के साथ देखा था। उसने इस बात की सूचना पहाड़गढ़ थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने वहां जाकर दबिश नहीं दी।

मेहताब सिंह द्वारा पहाड़गढ़ थाने में की गई एफआईआर की कॉपी
मेहताब सिंह द्वारा पहाड़गढ़ थाने में की गई एफआईआर की कॉपी

पुलिस बता रही दूसरी कहानी
पुलिस दूसरी कहानी बता रही है। पुलिस का कहना है कि मेहताब अपनी लड़की की शादी 28 साल के युवक से कराना चाहता है। वह वरवासिन गांव में हुई एक हत्या के जुर्म में जौरा की उप जेल में बंद है। वह युवक गुड्‌डा गुर्जर का विरोधी है, इसलिए गुड्‌डा गुर्जर इस शादी के खिलाफ है। वह नहीं चाहता कि मेहताब अपनी लड़की की शादी उस युवक के साथ करे, जहां तक उसके भाई के लापता होने का सवाल है तो पुलिस का कहना है कि कल 11 बजे तक उसकी लोकेशन पहाड़गढ़ के बार्डर के पास मौजूद गांव भूपपुरा में मिली थी।

मेहताब सिंह के साथ आया उसका भाई।
मेहताब सिंह के साथ आया उसका भाई।