ज्ञेय सागर महाराज का हुआ मंगल प्रवेश:बड़े मंदिर में आचार्य ज्ञानसागर महाराज के चित्र का अनावरण व आरती हुई

मुरैना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आचार्यश्री ज्ञेय सागर महाराज ससंघ एवं आर्यिका आर्षमति माताजी का मंगल प्रवेश शहर में हुआ। शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से मुरैना के एमएस रोड होते हुए दोनों महान विभूतियां चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में पहुंचे।

यहां से वे लोहिया बाजार स्थित मंदिर में दर्शनों को पहुंचे। सदर बाजार, लाेहिया बाजार मंदिर से होते हुए पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में मुख्य द्वार पर आचार्य संघ की भव्य आरती एवं पाद प्रक्षालन किया गया।

बड़े मंदिर जी में आचार्यश्री ज्ञान सागरजी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन स्कूल के मंत्री पवन जैन, न्यास के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र बाबूजी, मंत्री धर्मेंद्र जैन, राजकुमार जैन, नवीन जैन, आलेश जैन आदि ने किया।

खबरें और भी हैं...