मुरैना में कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दी है। सुबह प्रशासन व पुलिस की आपात बैठक में यह निर्णय हुआ है कि शहर में कोई भी उपद्रवी फड़ने न पाए। अगर किसी व्यक्ति व व्यक्तियों के समूह को असमाजिक गतिविधियों में देखा जाए तो, तुरंत उसको गिरप्तार कर लिया जाए।
यहां बता दें, किसम्राट महिर भोज की प्रतिमा की पटि्टका में लिखे नाम को लेकर वर्ग संघर्ष की आग भड़क चुकी है। रात में बानमोर क्षेत्र में कुछ बसों में तोड़फोड़ की गई थी। उसके बाद पुलिस व जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सुबह शहर में शांति बनी रही जो अभी दोपहर तक बरकरार है।
सुरक्षा के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने बानमोर पर ग्वालियर से आने वाली बसों को रोक दिया है। ग्वालियर से आने वाली बसों को बानमोर थाने पर खड़ा किया जा रहा है। बसों के रोक दिए जाने से ग्वालियर, बानमोर व नूराबाद की सवारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कलेक्ट्रेट में चल रही अधिकारियों की बैठक
जिले में वर्ग संघर्ष की आशंका को देखकर न्यू कलेक्ट्रेट में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक चल रही है। बैठक में कलेक्टर, एसपी, संभागायुक्त, डीआईजी व जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
शांति समिति की बैठक में होगी बात
शाम को 5 बजे पुलिस के सिविल लाइन में शांति समिति की बैठक होगी। बैठक में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ दोनों समाज के लोग बैठेंगे तथा आमने-सामने बात होगी। इस मौके पर दोनों समाज के राजनैतिक प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.