• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Morena
  • People Of Both Society And Administration Will Be Face To Face In The Meeting Of The Peace Committee At Five O'clock In The Evening.

प्रशासन ने की जनता से शांति की अपील:कलेक्टर ने जिले में लगाई धारा 144, शांति समिति की बैठक में समझाने के प्रयास

मुरैना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • प्रशासन व पुलिस की बैठक में निर्णय शहर में फड़कने न पाए कोई उपद्रवी

मुरैना में कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दी है। सुबह प्रशासन व पुलिस की आपात बैठक में यह निर्णय हुआ है कि शहर में कोई भी उपद्रवी फड़ने न पाए। अगर किसी व्यक्ति व व्यक्तियों के समूह को असमाजिक गतिविधियों में देखा जाए तो, तुरंत उसको गिरप्तार कर लिया जाए।

यहां बता दें, किसम्राट महिर भोज की प्रतिमा की पटि्टका में लिखे नाम को लेकर वर्ग संघर्ष की आग भड़क चुकी है। रात में बानमोर क्षेत्र में कुछ बसों में तोड़फोड़ की गई थी। उसके बाद पुलिस व जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सुबह शहर में शांति बनी रही जो अभी दोपहर तक बरकरार है।

धारा 144 का आदेश
धारा 144 का आदेश

सुरक्षा के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने बानमोर पर ग्वालियर से आने वाली बसों को रोक दिया है। ग्वालियर से आने वाली बसों को बानमोर थाने पर खड़ा किया जा रहा है। बसों के रोक दिए जाने से ग्वालियर, बानमोर व नूराबाद की सवारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बैरियर चौराहा
बैरियर चौराहा

कलेक्ट्रेट में चल रही अधिकारियों की बैठक
जिले में वर्ग संघर्ष की आशंका को देखकर न्यू कलेक्ट्रेट में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक चल रही है। बैठक में कलेक्टर, एसपी, संभागायुक्त, डीआईजी व जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

एमएस रोड
एमएस रोड

शांति समिति की बैठक में होगी बात
शाम को 5 बजे पुलिस के सिविल लाइन में शांति समिति की बैठक होगी। बैठक में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ दोनों समाज के लोग बैठेंगे तथा आमने-सामने बात होगी। इस मौके पर दोनों समाज के राजनैतिक प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे।

अंबाह बाई पास पुल
अंबाह बाई पास पुल
खबरें और भी हैं...