अंबाह कस्बे की 5 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर कस्बे के लोग आक्रोशित हैं। वह आरोपी को जल्द फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। SDM के माध्यम से शासन को ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने मांग की है- मामले का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है, अभी नाबालिग की उम्र 16 साल तक है, इसे घटाकर 14 साल की जाए। मांगें न मानने पर गुरुवार को अंबाह बंद करने की भी अनुमति मांगी गई है।
जांच अधिकारी मोनिका मिश्रा ने बताया, आरोपी की उम्र करीब 17 वर्ष है। उसकी आपराधिक मानसिकता को देखते हुए उसे बालिग माना जाएगा। उस पर बालिग अपराधी की तरह ही केस चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया, उसका DNA टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना शेष है।
15 दिन के अंदर चालान पेश होगा
SDOP अंबाह अशोक जादौन ने बताया, आरोपी के आधार कार्ड में भले ही उसकी उम्र का साल 2007 है, लेकिन जब स्कूल का रिकॉर्ड खंगाला, तो उसमें उसकी जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 निकली है। इस हिसाब से आरोपी की उम्र 17 साल की हो रही है। निर्भया केस के बाद सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइन के हिसाब से उसे बालिग ही माना जाएगा। उसका चालान हम 15 दिन में पेश कर देंगे। बलात्कार की धारा उस पर लगी रहेगी, लेकिन पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। उसका केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.