चिन्नौनी थाना क्षेत्र के झुंडपुरा इलाके में स्थित पर्वतपुरा गांव में कुलाचे का पानी ओवरफ्लो होने से ग्रामीणों की 100 बीघा खेत में पानी भर गया, जिससे उनके खेतों में खड़ी गेहूं-सरसों की फसल में गलाव पड़ गया। झुंडपुरा से एबीसी कैनाल से जो कुलाचा निकला है, उस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण की वजह से कुलाचे का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भर रहा है। 8 दिन पहले जल संसाधन विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया।
लेकिन हुआ कुछ भी नहीं, इस दौरान कुछ किसानों ने प्राइवेट पाइप लगाकर अपने खेतों में भरा पानी दोबारा कुलाचे में छोड़ दिया, जिसकी वजह से आसपास गांव के 20 किसानों की 100 बीघा खेत ओवरफ्लो हो गए। चूंकि मौसम ठंडा है और 8 दिन पहले हुई बारिश का पानी अभी तक सूखा नहीं है, इस वजह से किसानों की सरसों की फसल सड़ने का डर पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। यहां बता दें कि झुंडपुरा, लाड़पुरा, चमरपुरा गांव में प्राइवेट पाइप डालकर काम कर रहे किसान अपने खेतों में भरा पानी ट्यूबवेल की मदद से दूसरे किसानों के खेतों में छोड़ रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.