• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Morena
  • When He Returned After Four Days, He Saw That The Locks Of The Rooms Were Broken And Goods Worth Lakhs Were Missing.

मुरैना में चोरी:शादी में शामिल होने ग्वालियर गया था परिवार, 4 दिन बाद लौटे तो टूटे मिले ताले, पांच लाख की चोरी

मुरैनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घर में बिखरा पड़ा सामान - Dainik Bhaskar
घर में बिखरा पड़ा सामान

मुरैना शहर में चोरी की एक वारदात सामने आई है। घटना जिला न्यायालय के पीछे, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। घर के सभी सदस्य रिश्तेदार की शादी में शामिल होने ग्वालियर गए थे। चार दिन बाद जब वापस लौटकर आए तो देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोर हाथ साफ कर गए हैं। घर की तलाशी लेने पर पता लगा कि चोर जेवर व चांदी के बर्तन सहित लगभग पांच लाख रुपए का माल चुरा ले गए हैं। शुक्रवार को कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाई जा रही है।

चोरो ने उलट-पुलट किया सामान
चोरो ने उलट-पुलट किया सामान

आपको बता दें, कि पुरुषोत्तम बंसल का ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान है। उनके दो बेटे व एक बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है तथा दोनों बेटे बाहर अपने परिवारों के साथ बाहर रहते हैं। उनका एक बेटा अहमदाबाद में इंजीनियर है तथा दूसरा बेटा ग्वालियर में डॉक्टर है। उसी डॉक्टर बेटे के यहां शादी में शामिल होने के लिए दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी ग्वालियर गए थे। शादी ग्वालियर के फाइव स्टार होटल ऊषा किरण पैलेस में हुई थी। घर में केवल दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी ही रहते थे। बेटे के यहां शादी में शामिल होने के लिए बुजुर्ग दंपती 28 नवंबर को दोपहर मुरैना से ग्वालियर की तरफ कार से चले गए थे। वे वहां चार दिन रहे। वापस 2 दिसंबर रात साढ़े दस बजे जब वे लौट कर घर आए तो देखा कि मकान के दोनों गेट जो कि मुख्य गेट जो आगे खुलता है तथा पीछे का गेट जो कि मकान के पीछे गली में खुलता है, दोनों के ताले टूटे हुए थे। दोनों पति-पत्नी जब अन्दर घुसे तो देखा कि उनके मकान के अन्दर मौजूद सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरे के अन्दर मौजूद अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोरी हो चुकी है। जब घर की बारीकी से तलाशी ली तो पता लगा कि कुछ छोटे-मोटे जेवरात व चांदी के बर्तन सहित चोर लगभग पांच लाख रुपए का माल समेट कर ले गए हैं।

मकन जिसमें चोरी हुई
मकन जिसमें चोरी हुई

बड़े इत्मीनान से चोरी की चोरों ने
चोरों ने चोरी की वारदात को कब अंजाम दिया। इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि चार दिन से घर में ताला पड़ा था। पड़ोसियों ने भी कुछ नहीं बताया है। लोगों का कहना है कि चोरों ने बड़े इत्मीनान से खाली मकान के ताले तोड़कर चोरी की है।
कोतवाली थाने में की जा रही रिपोर्ट
इस घटना के बाद कोतवाली थाने में इस मामले की रिपोर्ट की जा रही है। रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन करेगी।

खबरें और भी हैं...