कोरोना अपडेट:ग्वालियर में 1 कोरोना मरीज मिला, 3 हुए डिस्चार्ज, अब फिर इकाई में एक्टिव केस

ग्वालियर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण का शिकार एक मरीज बुधवार काे मिला। जिले में 2863 सैंपल की जांच में टिहोली के रहने वाले 45 वर्षीय युवक को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। उधर 3 संक्रमित ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। इस तरह अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 9 रह गई है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,569 पहुंच गई है। इनमें से 1,221 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जयारोग्य चिकित्सालय के ब्लैक फंगस वार्ड में बुधवार को 17 मरीज भर्ती हैं।