हाईस्कूल का रिजल्ट:हाईस्कूल परीक्षा में 28,847 बच्चे पास, 12वीं का रिजल्ट 25 तक आएगा

ग्वालियर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
संस्कार ने हासिल किए 500 में से 500 अंक - Dainik Bhaskar
संस्कार ने हासिल किए 500 में से 500 अंक

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया। जिले में इस बार 28847 विद्यार्थी पास हुए हैं। जितने छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था सभी पास हुए हैं, इस बार किसी की पूरक भी नहीं आई है ऐसा माध्यमिक शिक्षा मंडल का दावा है। बोर्ड के 12 वीं के रिजल्ट की तैयारी भी शुरू कर दी है, 25 जुलाई तक यह रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। वहीं सीबीएसई हाईस्कूल का रिजल्ट 20 जुलाई तथा 12 वीं का रिजल्ट 30 जुलाई को आएगा।

संस्कार ने हासिल किए 500 में से 500 अंक

परीक्षा में एक विद्यार्थी के 500 में से 500 अंक भी आए हैं। हजीरा पर रहने वाले संस्कार पाराशर के अंग्रेजी विषय में 95 अंक हैं, जबकि अन्य 5 विषयों में 100 में से 100 अंक हैं। बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है और इसमें संस्कार को 500 में से 500 अंक मिले हैं। संस्कार का कहना है कि उन्होंने पूरी साल एक जैसी तैयारी की थी, कोरोना के कारण घर पर ही रहा इसलिए पढ़ाई भी अच्छी हुई। इसकी का परिणाम है कि अच्छे अंक आए हैं मैंने उम्मीद नहीं की थी इतने अच्छे अंक आएंगे।

उत्कृष्ट स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी

मुरार में स्थित उत्कृष्ट स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। स्कूल के प्राचार्य जेपी मौर्य का कहना है कि हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सभी 237 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।