जिले में 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। वहीं प्री-कॉशन डोज लगवाने के लिए बहुत कम लोग आने से यह इसकी गति काफी धीमी है। सोमवार को 4121 लोगों ने टीके लगवाए। इनमें 1657 बच्चे शामिल है। 906 लोग को प्री-कॉशन डोज लगवाने पहुंचे। ज्ञात रहे कि प्री-कॉशन डोज अबतक जिले में 21529 लोग लगवा चुके हैं।
128905 बच्चों को पहला टीका लग चुका है। बच्चों को मिलाकर जिले में अबतक 16,88,881 लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लग चुका है। 14,94,827 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया है। जिले में प्री-कॉशन डोज लगवाने के लिए फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि फ्रंट लाइन वर्कर प्री-कॉशन डोज लगवाने के लिए केंद्रों पर भेजने निगम, जिला पंचायत को पत्र लिखा जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को टीकाकरण केंद्रों पर बच्चाें के साथ 60 साल से अधिक और फ्रंट लाइन व हेल्थ वर्करों को प्री-कॉशन डोज लगाई जाएगी।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर जिन्हें कोरोना से बचाव का दूसरा टीका लगे 9 माह पूरे हो चुके हैं, वे किसी भी टीकाकरण केंद्र पर जाकर प्री-कॉशन डोज लगवा सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.