डेंगू का कहर जारी:ग्वालियर में डेंगू के 6 नए मरीज और मिले, अब तक 2654 पॉजिटिव

ग्वालियरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

महानगर में हर दिन डेंगू और चिकनगुनिया के नए मामले सामने आ रहे हैं। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में सोमवार को डेंगू के 24 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई। इसमें 9 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 6 मरीज ग्वालियर के तथा अन्य तीन मरीज भिंड, शिवपुरी और झेलम के हैं। जिले में अबतक डेंगू के 2654 मरीज मिल चुके हैं। वहीं 9 बच्चों सहित 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को जिला अस्पताल मुरार में जांच मशीन खराब होने के कारण डेंगू और चिकनगुनिया की जांच नहीं हुई है।

डॉक्टरों का कहना है कि मशीन में थोड़ी खराबी आ गई थी जिसे ठीक करा लिया गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल मुरार में डेंगू और चिकनगुनिया की जांच की जाएगी। वहीं माइक्रो बायोलॉजी विभाग में ही चिकनगुनिया के 4 सैंपल की जांच की गई। इसमें 3 मरीजों को चिकनगुनिया होने की पुष्टि हुई है। इनमें ग्वालियर के 2 तथा मुरैना का एक मरीज है।