ग्वालियर ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 ग्वालियर नए स्टार्टअप एवं युवाओं के लिए बहुत अच्छा अवसर है। आज यहां विशेषज्ञ, इनवेस्टर एवं नए स्टार्टअप आए हैं। यह सभी इस अवसर का लाभ उठाएं और ग्वालियर शहर के विकास में सहभागिता करें।
साथ ही शहर का नाम विश्व पटल पर रोशन करें। शहर में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करतीं हूं। यह बात महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार ने बुधवार को ग्वालियर ग्लोबल इनवेस्टर सम्मिट 2023 के शुभारंभ अवसर पर शहर के युवा व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कही।
बाल भवन के सभागार में आयेाजित ग्वालियर ग्लोबल इनवेस्टर सम्मिट 2023 में मुख्य रूप से यूरोपियन डेलिगेशन में पधारे ल्यूबिन सिटी के डिप्टी मेयर ललिन वडेरा, गेर्टुई वनलू, सीईओ सिटी ऑफ ल्यूबिन, पेट्रीसिया स्कूलमेस्टर्स, ल्यूबिन शहर के आर्थिक विभाग की प्रमुख, जन पेसेन, सीईओ ल्यूवेन माइंडगेट, मार्टीन टॉर्फ्स, प्रमुख पूर्व छात्र विभाग केयू ल्यूबिन, गीर्ट रोबेरेच्ट्स, निदेशक, इंडिया हाउस ल्यूबिन शामिल रहे।
ग्लोबल सममिट में शहर के 11 औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं कैट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सममिट में 60 से अधिक नए स्टार्टअप ने भाग लिया तथा चार विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा नए स्टार्टअप को अनेक सुझाव दिए गए।
जिसमें प्रमुख रूप से एमएसएमई भारत सरकार के असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव कुमार, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष पारिख, मोटिवेशनल स्पीकर एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद तिवारी एवं कृषि से संबंधित विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर, नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
निगमायुक्त ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्वालियर मे इन्वेस्टर मीट का आयोजन बहुत बड़ा अवसर है। इस अवसर पर ल्यूबिन की डिप्टी मेयर ललिन वडेरा ने भी संबोधित किया। सबमिट के दौरान विशेषज्ञों द्वारा नए स्टार्टअप की जिज्ञासाओं को दूर किया गया तथा विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए।
कार्यक्रम के पश्चात बाल भवन में नए स्टार्टअप द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन अतिथियों ने किया तथा स्टार्टअप के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अपने सुझाव भी दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.