एटीएम से कैश निकालने आए टैक्सी ड्राइवर को जरा सी लापरवाही भारी पड़ गई। पीछे एटीएम में खड़ी में युवती ने मदद करने के बहाने कार्ड ही बदल दिया। जब युवक घर पहुंचा, तो धड़ाधड़ मैसेज आने शुरू हो गए। ठगों ने 45 हजार रुपए कैश निकाल लिया। लिमिट पूरी होने के बाद आराेपियों ने बाजार से दो मोबाइल भी खरीदे। इसका भुगतान भी एटीएम कार्ड से किया गया। कुल 89 हजार रुपए खाते से निकाले गए हैं। घटना 20 जनवरी मुरार के बारादरी चौराहा की है। उस समय पुलिस ने आवेदन लेकर मामला जांच में लिया था।
रविवार शाम शिवपुरी की कोतवाली थाना पुलिस ने तीन सदस्यीय गिरोह पकड़ा है। गिरोह में एक युवती भी है। इसी तरह की युवती इस वारदात में भी शामिल रही थी। मामले का शिवपुरी में खुलासा होने के बाद सोमवार को मुरार पुलिस ने आवेदन से जांच कर एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह है पूरी घटना
मुरार थाना क्षेत्र के त्यागी नगर निवासी राकेश शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा ड्राइवर है। वह ट्रैवल्स एजेंसी की गाड़ियां चलाते हैं। 20 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे वह रुपए निकालने के लिए बारादरी स्थित एटीएम पहुंचे। उन्हें पांच हजार रुपए निकालने थे। प्रयास के बाद भी जब रुपए नहीं निकले, तो वहां खड़ी युवती ने मदद करने के लिए कहा। कुछ देर प्रयास किया और कार्ड निकालकर राकेश को दे दिया। इसके बाद वह घर लौट आए। इसके बाद मोबाइल पर मैसेज आना शुरू हो गए। मैसेज में एटीएम से कैश निकालने की सूचना थी। पहले 45 हजार रुपए कैश और 42 हजार रुपए के मोबाइल खरीदने के मैसेज आए थे।
मोबाइल शॉप से मिले थे फुटेज
ठगों ने खाते से 45 हजार रुपए निकालने के बाद उसके एटीएम कार्ड की मदद से मुरार स्थित गोस्वामी मोबाइल सेंटर से 21-21 हजार रुपए के दो मोबाइल खरीदे। इसके अलावा दो हजार रुपए शिव शक्ति ट्रेडिंग पर किसी भुगतान के ट्रांसफर किए। जब शॉपिंग का मैसेज आया, तो अगले दिन राकेश मोबाइल शॉप पर पहुंचा। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वही लड़की दिखी है, जिसने एटीएम कार्ड बदला था और उसके साथ युवक भी दिखा है। फुटेज मुरार पुलिस को दिए गए।
शिवपुरी में पकड़ी गई हरियाणा की गैंग
मामले में शिवपुरी की कोतवाली थाना पुलिस ने तीन सदस्यीय गैंग को पकड़ा है। इनकी पहचान तसलीम खान, आसिफ खान और पूनम निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अभी तक गिरोह कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। शिवपुरी में पिछले माह हुई रिटायर्ड शिक्षक व पुलिस जवान से हुई डेढ़ लाख की ठगी का खुलासा भी हुआ है। मामले में शिवपुरी से सूचना मिलने के बाद मुरार पुलिस ने मामला दर्ज किया हैँ। कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह का कहना है कि गिरोह से काफी मात्रा में एटीएम कार्ड मिले हैं। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.