दिल्ली में परिवार के साथ होली मनाने गए व्यवसायी के सूने घर के ताले चटका कर चोर नकदी, सोना-चांदी के गहने सहित करीब साढ़े चार लाख रुपए का माल पार कर ले गए। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बलवंत नगर की है। घटना का पता उस समय चला जब व्यवसायी वापस आया तो घर के ताले टूटे हुए थे। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था, मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बलवंत नगर निवासी अरविन्द पुत्र महेश त्रिपाठी व्यवसायी है और उनका अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लॉट लगाने का काम है। सात मार्च को वह परिवार के साथ होली मनाने के लिए दिल्ली गए थे और यहां पर ताले डाल गए थे। सोमवार रात को वह वापस आए तो दरवाजे के लॉक टूटे पड़े हुए थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
यह सामान गया चोरी
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि चोर उनके घर से करीब बीस हजार रुपए और आठ तोला सोने व आधा किलो से ज्यादा के चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। इसके अलावा अन्य कई सामान बिखरा पड़ा है। पूरा घर देखने के बाद ही आगे का सा मान बता सकेंगे।
CCTV से चोरों की तलाश
पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है। जिससे चोरों का सुराग मिल सके। वहीं इलाके में पूर्व में चोरी करते पकड़े गए चोरों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि फोन पर एक व्यवसाई ने सूचना कर बताया था कि वह होली मनाने के लिए दिल्ली अपने परिवार के पास गया था। लौटकर आया तो देखा कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.