पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शक में प्रेमिका की हत्या करने वाले सिरफिरे प्रेमी अब हवालात में खुद को कोस-कोसकर रो रहा है। मंगलवार को उसका प्रेमिका के शव को बोरे में भरकर बाइक पर लादकर ठिकाने लगाने ले जाने का फुटेज खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अकेला ही बाइक पर बोरा लेकर निकलता दिख रहा है। पुलिस ने उससे बाइक भी जब्त कर ली है। अब मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह था पूरा मामला
20 फरवरी दोपहर झांसी रोड में साइंस कॉलेज के पीछे सेप्टिक टैंक में एक कंकाल के रूप में शव मिला था। घटनास्थल से मिले बिछिया, तौड़िया और सलवार शूट के कपड़े से शव की शिनाख्त जहांगीर कटरा निवासी 29 वर्षीय नीलम शाक्य पुत्री नीरज शाक्य के रूप में हुई थी। पता लगा कि वह 8 फरवरी से लापता थी। ग्वालियर थाना में गुमशुदगी भी दर्ज थी। उसकी मां यशोदा और प्रेमी रवि पारधी निवासी ललितपुर कॉलोनी ने गुमशुदगी कराई थी। इस मामले का दो दिन में पुलिस ने खुलासा किया है। प्रेमी रवि पारधी तो उसे जगह-जगह तलाशने का ढोंग कर रहा था वही उसका हत्यारा निकला है। नीलम को दो साल पहले पति से तलाक होने के बाद रवि पारधी से प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। पर कुछ दिन पहले नीलम के शादी से मना करने के बाद रवि को शक हुआ कि उसका किसी और से चक्कर है। इसी शक में उसने उसकी गला दबाकर हत्या की थी। बाद में शव को सांइस कॉलेज के पास सेप्टिक टैंक में जलाकर फेंका था।
सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
मंगलवार को इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज वाइरल हुआ है। जिसमें आरोपी अपनी बाइक पर बोरा रखकर निकल रहा है। यह फुटेज 8 फरवरी की रात का है। बोरे में प्रेमिका का शव बंद है। यही कहानी उसने पुलिस को हत्या कुबूल करने के साथ सुनाई थी। यह फुटेज उसकी सुनाई कहानी को कोर्ट में साबित करने के लिए अहम साबित होगा।
अब हो रहा पछतावा
रवि पारधी, नीलम को बहुत चाहता था। जब उसने शादी से मना किया तो उसने शक में हत्या कर दी, लेकिन अब वह हवालात में पछता रहा है कि उसने जल्दबाजी क्यों कर दी। वह दिन और रात को भी कई बार रोता हुआ दिखाई दिया है।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.