ग्वालियर में एक महिला ने पति पर गलत काम करने के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पति लगातार डेढ़ साल से उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता आ रहा है। जब उसने विरोध किया तो पति ने उसे बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला थाने पहुंची और शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पति फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कर्मचारी आवास कॉलोनी की रहने वाली 28 साल की इस महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत कर बताया है कि एक साल पहले उसका विवाह (प्रदीप बदला हुआ नाम) से हुआ था। विवाह के कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, लेकिन दिसम्बर 2021 में एक रात पति ने उसके साथ जबरदस्ती गलत तरीके से संबंध बनाने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा और फिर अप्राकृतिक कृत्य किया। कुछ समय तक तो शर्म और इज्जत के चलते वह चुप रही, लेकिन अब ज्यादती बढ़ने लगी तो वह थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
अब सहन नहीं हो रहा था तब शिकायत की
महिला का आरोप है कि दिसम्बर 2021 से लेकर 27 जनवरी 2023 तक उसका पति हर रोज उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता चला आ रहा था। वह पति की धमकी से अब तक चुप रही, लेकिन जब पति की प्रताड़ना सहन नहीं हुई तो इसकी शिकायत पुलिस से की।
पुलिस का कहना
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पति को पकड़ लिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.