जांच दल ने की पार्षदों से बात...:क्रॉस वोटिंग पर पार्षद बोले-कांग्रेस के लिए की वोटिंग, चाहो तो गिरगांव महादेव पर कसम खा लें

ग्वालियर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कांग्रेस पार्षदों से बात करते जांच दल के सदस्य - Dainik Bhaskar
कांग्रेस पार्षदों से बात करते जांच दल के सदस्य
  • बुधवार को भोपाल से आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र चौहान ने ली बैठक

ग्वालियर नगर निगम में सभापति के चुनाव में कांग्रेस की ओर से क्रॉस वोटिंग मामले की जांच करने आया जांच दल एक ही दिन में वापस हो गया है। जांच दल को दो दिन रुककर यहां पार्षदों से अलग-अलग बात करनी थी, लेकिन जांच दल के मुखिया पूर्व मंत्री मुकेश नायक तो 12 घंटे ही यहां रुके और वापस हो गए हैं।

एक सदस्य महेन्द्र चौहान ने जरुर बुधवार को कुछ पार्षदों से बात की है। पार्षद एक ही बात पर अड़े हुए हैं कि उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग की है। चाहो तो गिरगांव वाले महादेव पर कसम खिला लो। पार्षदों से बातचीत कर जांच दल ने अपनी रिपोर्ट लगभग तैयार कर ली है। अब यह रिपोर्ट PCC चीफ कमल नाथ के सामने पेश की जाएगी।

जांच दल के मुखिया मुकेश नायक व महेन्द्र चौहान
जांच दल के मुखिया मुकेश नायक व महेन्द्र चौहान

यह है पूरा मामला
ग्वालियर मेयर का चुनाव कांग्रेस की डॉ. शोभा सिकरवार के जीतने के बाद कांग्रेस को पूरी आशा थी कि नगर निगम परिषद भी उनकी होगी। सभापति के चुनाव में कांग्रेस विधायक व मेयर पति डॉ. सतीश सिकरवार, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा व वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने पूरी ताकत लगा दी थी। 66 में से कांग्रेस के पार्षद 25 पर सीट जीते थे। सारे निर्दलीयों को अपनी ओर खींचने के बाद कांग्रेस 32 पार्षद तक के आंकड़े पर पहुंच गया था। जबकि भाजपा के पास 34 पार्षद थे। यही बहुमत का आंकड़ा था। कांग्रेस ने कुछ भाजपाइयों को अपनी ओर वोटिंग के लिए तैयार कर लिया था, लेकिन कांग्रेस की ओर से भी क्रॉस वोटिंग होने से मामला बिगड़ गया और कांग्रेस सिर्फ एक वोट से सभापति बनाने में चूक गई थी। हालांकि भाजपा से भी 4 लोगों ने क्रॉस वोटिंग की है और पार्टी को पता है, लेकिन एक वोट से सभापति अपने नाम करने के बाद भाजपा ने चुप्पी साध ली है।
31 पार्षद बैठक में हुए शामिल
सभापति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की जांच के लिए भोपाल से दो सदस्यी दल पूर्व मंत्री मुकेश नायक व महेन्द्र चौहान मंगलवार को शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आए थे। रात को ही जांच के दौरान 31 पार्षद बैठक में शामिल हुए। बैठक में अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विधायक सतीश सिकरवार, सुनील शर्मा भी मौजूद थे। बैठक के दौरान क्रॉस वोटिंग के मुद्दे पर बात शुरू होने पर पार्षद सरोज हेवरन कंषाना ने उठकर कहा कि आरोप झूठा है वह गिरगांव महादेव मंदिर पर कसम खाने को तैयार हैं। इसके बाद सभी पार्षदों ने गिरगांव महादेव मंदिर पर चलने के लिए हामी भरी। इस दौरान दूसरा संदेही पार्षद ने अपनी ओर से कोई बात नहीं कही, सभी के साथ सहमति दी। इसके बाद बैठक में शामिल विधायक सतीश सिकरवार दूसरी बैठक की बात करते हुए चले गए। बाद में समिति सदस्य नायक व चौहान के होटल पहुंचने पर विधायक प्रवीण पाठक, सतीश सिकरवार व सुनील शर्मा होटल में भी मुलाकात करने पहुंचे।

बैठक के बाद मुकेश नायक ने कहा कि महेंद्र सिंह चौहान को जिला प्रभारी बनाया गया है उन्हें भी यहां ज्वाइन कराना था और क्रॉस वोटिंग की भी जांच कर रहे हैं। जांच के लिए वह दो दिन रुकेंगे, लेकिन वह बुधवार सुबह भोपाल के लिए रवाना हो गए, जबकि महेंद्र सिंह ने बुधवार काे भी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश की है। महेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व में भी कांग्रेस में एेसे ही लोगों के कारण सरकार गिर चुकी है, अब अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमलनाथ ही स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं अौर क्रॉस वोटिंग की तह तक जाने के निर्देश दिए गए हैं।
लिफाफे में बंद रिपोर्ट कमल नाथ का भेजी जाएगी
- जांच दल यहां जो भी जांच करेंगे और पार्षदों से बात करेंगे। उसके बाद वह अपनी पूरी एक रिपोर्ट बंद लिफाफे में PCC चीफ कमल नाथ को भेजेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ इस पूरे मामले में अगला एक्शन लेंगे। पर जिस तरह की गंभीरता दिखाई गई है उससे साफ है कि भोपाल से इस मामले में कड़ा एक्शन लिया जाएगा।