ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के क्षेत्र ग्वालियर के मुरार इलाके में बिजली बिल की वसूली डंडे के बल पर हो रही है। बिजली कंपनी की टीम बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटने पहुंची। कनेक्शन काटने पर एक बकाएदार का टीम से विवाद हो गया। बिजली अधिकारियों के कहने पर कर्मचारी उसे घर से घसीटते हुए बाहर लेकर आए। पहले तो उसे डंडों से पिटवाया फिर बंदूक के बट से पीटा गया। उसकी पीठ पर डंडे के निशान भी उभर आए हैं। परिवार के अन्य सदस्यों से भी मारपीट की गई है।
इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें आर्मी से मिली-जुलती ड्रेस पहने बिजली कंपनी के सुरक्षाकर्मी मारपीट कर रहे हैं। मारपीट के बाद बकाएदार स्थानीय लोगों के साथ मुरार थाने पहुंच गया और हंगामा शुरू कर दिया। बाद में ASP सहित कई अधिकारी थाने पहुंच गए। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बिजली कंपनी की ओर से भी शिकायत की गई है। उन्होंने भी कर्मचारियों को घेरकर हमला करने की बात कही है। दो दिन पहले भी यहां बिजली कर्मचारियों से मारपीट हुई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है।
मुरार के त्यागी नगर निवासी सुनील शर्मा का बिजली के बिल का 45 हजार रुपए बकाया है। इस पर शुक्रवार शाम को बिजली कंपनी की टीम बिजली का कनेक्शन काटने पहुंची थी। कनेक्शन काटने पर सुनील से उनका विवाद हो गया। पहले तो काफी देर उनमें बहस होती रही। बाद में बहसबाजी मारपीट में बदल गई। स्थानीय लोगों और बिजली कंपनी के सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। बिजली कंपनी अपने सुरक्षा बल के साथ थी, इसलिए वह भारी पड़ी।
सुनील ने आरोप लगाया कि AE गौतम कुमार के कहने पर 4 कर्मचारी उसे घर से घसीटते हुए बाहर लेकर आए। पहले तो उसे डंडों से पिटवाया। इसके बाद उनके साथ जो सिक्युरिटी गार्ड के लोग थे, उन्होंने बंदूक के बट से पीटा। उसे पिटता देखकर उसकी मां उसे बचाने आई तो उसे भी पीटा। उनका सिर पकड़कर दीवार पर दे मारा। इसके बाद उसकी बहन बचाने आई तो उसे भी नहीं छोड़ा। मोहल्लवालों ने देखा कि वह पिट रहे हैं तो वह भी बचाने आ गए। इस पर उन लोगों ने बंदूक से हवाई फायर भी किए। सुनील शर्मा की शिकायत पर मुरार थाने में एई गौतम कुमार सहित उनके साथ आए गार्डों पर भी मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीठ पर उभरे हुए थे डंडों के निशान
मोहल्लेवालों की भीड़ लेकर थाने पहुंचे सुनील शर्मा के कपड़े फटे हुए थे। उसकी पीठ पर डंडों की मारपीट के लाल निशान भी उभरे हुए थे। उसने यह निशान पुलिस अधिकारियों को भी दिखाएं। उनसे कहा कि यह निशान झूठे नहीं है। भीड़ ने थाने को घेर रखा था। उनका कहना था कि जब तक FIR नहीं हो जाती यहां से हटेंगे नहीं। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाया लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं हुए।
4 दिन पहले पिटे थे बिजली वाले
मुरार के त्यागी नगर में चार दिन पहले भी बिजली कनेक्शन काटने गए AE और अन्य कर्मचारियों का मोहल्ले के लोगों से विवाद हुआ था। तब मोहल्ले वाले भारी पड़ गए थे। उन्होंने बिजली वालों की टीम पर हमला कर दिया था। मुरार थाने में मामला भी दर्ज हुआ था। बिजली कंपनी के अफसरों का कहना है कि शुक्रवार को जैसे ही बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की तो लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पथराव किया। पुलिस ने बिजली कंपनी के अफसरों की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।
वसूली के लिए आर्मी के रिटायर्ड जवान
ग्वालियर-चंबल में बिजली बिल न देने की वजह से पहले भी विवाद होते रहे हैं। इससे निपटने के लिए कंपनी ने आर्मी के रिटायर्ड जवानों को भर्ती किया है, इसलिए वे आर्मी से मिलती-जुलती ड्रेस पहनते हैं।
एफआईआर दर्ज की गई है: एएसपी
इस मामले में ASP राजेश डंडौतिया का कहना है कि बिजली वालों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है। इस पर एई सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दूसरी तरफ से बिजली वालों की शिकायत पर भी शासकीय कार्य मे बाधा का मामला दर्ज किया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.