• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Energy Minister Pradyuman Singh Will Hoist The Flag At SAF Ground, Will Take Salute Of The Parade

गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा:स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर निकाली "Say No To Plastic" रैली

ग्वालियर2 महीने पहले
ऊर्जा मंत्री झंडा वंदन करते हुए

ग्वालियर में गणतंत्र दिवस के मौके पर हर किसी ने अपने अलग अंदाज से सेलिब्रेट किया है। किसी ने खुशी मनाई तो किसी ने खुशियों के साथ एक मैसेज देने का प्रयास किया है। ग्वलियर के लिटिल मिलेनियम प्री स्कूल के बच्चों ने एक अनोखे अंदाज में रैली निकाली है। इस स्कूल के साथ अन्य स्कूलों के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर "Say No To Plastic" रैली निकाली है। बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील करते हुए लोगों को धरती बचाने का संदेश दिया।

बच्चों ने रैली के दौरान आसपास से गुजरने वाले लोगों को कपड़े से बने बैग वितरित कर आम जीवन में प्लास्टिक का उपयोग बंद कर पर्यावरण को बचाने की बात कहीं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन सहित बच्चों के माता पिता इस आयोजन में उनके साथ शामिल होकर ग्वालियर फूलबाग गुरद्वारे से होटल क्लार्क इन तक पैदल रैली में चले। छोटे छोटे बच्चों के साथ स्कूल की संचालक शैलेश सिंह व प्रिंसिपल पूजा बलूचा साथ रहीं।

फूलबाग पर स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर प्लास्टिक यूज पर दिया संदेश
फूलबाग पर स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर प्लास्टिक यूज पर दिया संदेश

ग्वालियर में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ध्वजारोहण कर सभी को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद खुली जीप में सवार होकर परेड़ की सलामी ली। जीप में ऊर्जा मंत्री के साथ कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और एसएसपी अमित सांघी मौजूद थे। ध्वजारोहण के बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि शहर, प्रदेश व देश लगातार प्रगति कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा विश्व गुरु बनने का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

मेरा सौभाग्य मुझे मेरे शहर में झंडावंदन का मौका मिला
ध्वजारोहण करने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जिसमें प्रदेश व शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ-साथ विकास पथ पर निरंतर चलते रहने की कामना की। शहर मंे हाल ही में किए गए विकास कार्यो के बारे में भी बात हुई जिसमें एलिवेटेड रोड प्रमुख रही। इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर बोले कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेरे शहर मंे मेरे अपने लोगों के बीच झंडा वंदन का मौका मुख्यमंत्री ने दिया। जिसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा। देश व प्रदेश की तरह शहर भी लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने खेलों में भी देश के नाम रोशन करने की बात कही।

परेड की सलामी लेते ऊर्जा मंत्री तोमर
परेड की सलामी लेते ऊर्जा मंत्री तोमर

जवानों ने परेड़ कर दी सलामी
हम देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबका साथ-सबका विकास को लेकर काम कर रहे हैं। आज गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है और शासकीय कार्यालय से लेकर स्कूल, कॉलेजों में ध्वजारोहण किया जा रहा है। परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की सलामी देने के लिए कदमताल मिलाते हुए जवानों ने मैदान में आकर मोर्चा संभाला। जवान व अफसर कदम से कदम मिलाकर परेड़ करते हुए नजर आया। इसके बाद समाारेह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री तोमर ने परेड़ कर रहे पुलिस अफसरों व जवानांे से परिचय भी लिया। उनको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। जवानों ने कदमताल मिलाते हुए सलामी दी और हर्ष फायर कर भारत माता के जयकारे लगाए। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारे छोड़े और टोली नायकों से परिचय लिया

परेड करती महिला अधिकारी
परेड करती महिला अधिकारी

दो साल बाद झांकियों ने मोहना सब का मन
गणतंत्र दिवस की परेड़ के बाद शासकीय विभागों की झांकियां निकाली गईं। जिसमें पुलिस, जेल, स्वास्थ विभाग की झांकियां खास रहीं। इसके अलावा झांकियों में महिला सुरक्षा पर जोर रहा। पुलिस द्वारा निकाली गई झांकी में महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी बैनरों पर लिखे हुए थे। महिला बाल विकास की प्रदर्शनी में भी महिला सुरक्षा पर जोर दिया गया था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की प्रदर्शनी में जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए इंतजाम करने को जोर दिया था। इसमें दिखाया गया कि हम किस तरह पानी को शुद्ध कर उसे पीने योग्य बना सकते हैं। प्रदर्शनी में जिले के समस्त गांवों में आवश्यकता के अनुसार जल संरक्षण को समझाया था। बेटियों को पढ़ाने और बचाने पर जोर दिया गया तो स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन आने पर भी जोर देते हुए शहरवासियों को झांकियों के माध्यम से जागरुक किया गया
बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर किया डांस
- गणतंत्र दिवस के समारोह में परेड के बाद स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। किसी ने वंदे मातरम पर नृत्य किया तो किसी ने रंग से बसंती पर नृत्य का सभी का मन मोहा। दो साल से कोविड के चलते स्कूली बच्चों की प्रस्तृति नहीं हो रही थी, लेकिन इस बार स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया।

गूंजेंगे आजादी के तराने, ढिमरयाई लोक नृत्य से रंग मंच होगा सराबोर
ग्वालियर में गणतंत्र की सांध्य बेला में “भारत पर्व” के तहत देशभक्ति के तराने गूँजेंगे। वहीं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत ढिमरयाई लोकनृत्य प्रस्तुति भी जाने-माने कलाकार करेंगे। रंगारंग भारत पर्व का गुरुवार शाम 7 बजे माधव राव सिंधिया व्यापार मेला परिसर में स्थित कला मंदिर रंगमंच पर शुरू होगा। इस आयोजन में भोपाल के राजीव सिंह के नेतृत्व में सात सदसीय दल द्वारा आजादी के तराने प्रस्तुत किए जाएगें। साथ ही सुप्रसिद्ध लोक कलाकार हरीसिंह केवट के नेतृत्व में विदिसा से आ रहे 8 लोक कलाकारों के दल द्वारा ढिमरयाई लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी।