• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Executive Council Meeting Today, Along With The Agenda, Preparations For NAAC Inspection Will Also Be Discussed

जीवाजी विश्वविद्यालय:कार्यपरिषद की बैठक आज, एजेंडे के साथ नैक निरीक्षण की तैयारियों पर भी की जाएगी चर्चा

ग्वालियर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जीवाजी यूनिवर्सिटी में कार्यपरिषद की बैठक का आयोजन सोमवार 5 दिसंबर को किया जा रहा है। इससे पहले कार्यपरिषद की बैठक का आयोजन 30 नवंबर को किया गया था, इसमें फिक्स डिपोजिट में हुई गड़बड़ी को लेकर ही हंगामा चलता रहा था। इसलिए तय एजेंडे पर चर्चा ही नहीं हो पाई थी। इसलिए सोमवार को कार्यपरिषद की बैठक आयोजित करने की बात पिछली बैठक में ही तय कर ली गई थी।सोमवार को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में केंद्रीय जेल में कौशल उन्नयन के कोर्स शुरू करने, जेयू में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र शुरू करने के साथ ही लाइब्रेरी के लिए किताबें और फिजिक्स डिपार्टमेंट में उपकरण खरीदी के मुद्दे भी रखे जाएंगे।

इसके साथ ही नैक निरीक्षण की तैयारियों पर भी चर्चा होगी, नैक निरीक्षण से पहले जो कमियां दुरुस्त करना है उनको लेकर भी कार्यपरिषद के सदस्य समय सीमा तय करेंगे। एफडीआर में गड़बड़ी को लेकर भी चर्चा पिछली बैठक में अधूरी रह गई थी, उसे भी पूरा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...