मथुरा पलवल मार्ग पर 21 जनवरी को मालगाड़ी के 15 वैगन पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों का संचालन लगातार चौथे दिन भी बिगड़ा रहा। अप एंड डाउन की 12 ट्रेनें 5 घंटे तक देरी से आईं। इससे 2 हजार से अधिक यात्री परेशान रहे। रेल प्रशासन का कहना है कि अब ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से आ रही हैं।
सोमवार को सबसे अधिक लेट निजामुद्दीन से आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से आईं। दिल्ली की ओर से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस लगातार चौथे दिन डेढ़ घंटे से देरी से आईं। वहीं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी 46 मिनट देरी से आई। मंगलवार को भी कोहरा छाने की संभावना है। इससे आज भी कई ट्रेनें देरी से आने की संभावना है।
स्पाइसजेट की आज सभी फ्लाइट रद्द रहेंगी
परिचालन कारणों के चलते मंगलवार को स्पाइसजेट की 6 फ्लाइट रद्द रहेंगी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार परिचालन कारणों के चलते अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, जम्मू, हैदराबाद व बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द रहेगी। जबकि सोमवार को स्पाइसजेट की 6 शहरों से फ्लाइट आई और गईं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.