• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Goods Worth 5 Lakhs Including Gold And Silver Ornaments Cash Stolen, Incident Caught In Cctv Camera

ग्वालियर में डाक कर्मचारी के घर धावा:सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत 5 लाख का माल चोरी, CCTV में घटना रिकॉर्ड

ग्वालियर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में रिटायर्ड डाक कर्मचारी के घर बदमाशों ने धावा बोला। बदमाश अलमारी का ताला तोड़कर करीब पांच लाख का माल ले गए। घटना का पता उस वक्त चला, जब पीड़ित सोकर उठा। घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी से जेवर व नकदी गायब था। इसकी सूचना तत्काल डाक विभाग कर्मचारी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। यहां जांच पड़ताल कर घर में लगे सीसीटीवी चेक किए, तो चोर घर में दाखिल होता दिखाई दिया। फिलहाल, पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

छत के रास्ते घर में घुसा चोर

मुरार थाना क्षेत्र के गेरूवाला बंगला आर्य नगर में रहने वाले सतीश कुमार पांडे पुत्र श्याम स्वरूप पांडे रिटायर्ड डाक विभाग के कर्मचारी हैं। बीती रात सतीश कुमार पांडे खाना खाने के बाद वह कमरे में सो गए थे। सुबह जब वह जागे, तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर की अलमारी में रखी सोने की चार चूड़ी, ब्रजबाला, एक जोड़ी झुमकी, तीन अंगूठी, सोने की नथ व एक जंजीर, चांदी की करधोनी,पायल, आठ पुराने सिक्के चांदी के और 20 हजार रुपए पार कर ले गए हैं।