कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम होने लगी है। लगातार तीसरे दिन ग्वालियर में 500 से कम मरीज मिले। सोमवार को गुरुग्राम के साथ ही स्थानीय लैब में हुई 3621 सैंपल की जांच में 554 पॉजिटिव पाए गए। इनमें सिर्फ 411 ही ग्वालियर के हैं। इसके अलावा 119 मरीज दूसरे जिलों के हैं तथा 24 मरीज ऐसे हैं जो दोबारा हुई जांच में संक्रमित निकले हैं। इससे पहले रविवार को 459 और शनिवार को 488 संक्रमित मिले थे। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण के पीक की अब शुरुआत हो गई है। पिछले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या में जो कमी देखने को मिल रही है।
उसकी वजह ये है कि कई लोग जांच कराने ही नहीं जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते रविवार-सोमवार की रात परिवार सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम नम्रता जैन (33) निवासी रामबाग कॉलोनी बताया गया है। इस माह में कोरोना संक्रमण से यह छठवीं मौत है। मरने वालों में 5 ग्वालियर के आैर एक मुरैना का रहने वाला था।शेष | पेज 6 पर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.