बैटरी शॉप में चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। चोरी करने वाला व्यापारी का पड़ोसी ही निकला है। चोरी की घटना के बाद वह लगातार व्यापारी के साथ हमदर्द बना घूमता रहा। थाने से लेकर घर तक साथ रहा। जब पुलिस ने उसको थाना ले जाकर अपने अंदाज में पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
शहर के समाधिया कॉलोनी निवासी कमल कुमार व्यवसायी हैं और उनकी लाला का बाजार में बैटरी शॉप है। एक दिन पहले उनकी दुकान के ताले चटकाकर चोर 25 बैटरी व एक LED TV, 15000 रुपए नकद चोरी कर ले गए। वारदात का पता चलते ही व्यवसायी ने मामले की शिकायत माधवगंज थाना पुलिस से की। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि वारदात से पहले आधी रात को दुकान के पड़ोस में रहने वाला एक युवक वहां देखा गया था। पर जिस युवक का नाम सामने आया था वह हमेशा व्यापारी के साथ ही रहा।
थाने में शिकायत करने आने से लेकर हरसंभव मदद कर रहा था। इसका पता चलते ही पुलिस ने संदेही को उठाकर पूछताछ की, तो वह पहले इधर-उधर की कहकर टहलाता रहा, लेकिन जब अपने तरीके से पूछताछ की तो उसने वारदात करना कुबूल कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी का माल बरामद भी हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
अन्य वारदात का भी हो सकता है खुलासा
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.