डबरा निवासी नाबालिग किशोरी जिस पर बीते दिनों गोली चलाने का मामला सामने आया था, उसने एक बार फिर से अपना बयान बदल दिया है। एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि शनिवार को डबरा पुलिस को दिए बयान में नाबालिग किशोरी ने अपने प्रेमी हरेंद्र गुर्जर पर आरोप लगाए हैं कि वह शादी के लिए दबाव बना रहा था और बीते एक साल से दुष्कर्म कर रहा था। बीते 9 मई को हरेंद्र बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर अपने जीजा धर्मेंद्र कंषाना के निवास स्थल मुरैना के ग्राम रिठौरा ले गया जहां पर उसके जीजा धर्मेंद्र ने पिस्टल से गोली चलाई जो उसे लगी।
इस दौरान हरेंद्र और उसके चाचा बीरू कंषाना ने उसे धमकाया। इस बयान के आधार पर डबरा थाना पुलिस ने हरेंद्र गुर्जर, धर्मेंद्र कंषाना और बीरू कंषाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नाबालिग किशोरी ने गोली लगने के बाद बयान दिया था कि उसने खुद को गोली मारी। बाद में बयान दिया कि ग्वालियर के बड़ागांव में बाइक सवारों ने उससे सामान की छीना-झपटी में गोली मार दी। शनिवार को फिर बयान बदले, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.