- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Police Jawan Was Doing Recovery By Stopping The Truck On Jhansi Highway, The Passerby Shot The Video And Sent It To The SP, The Police Was Running Gambling In The City, Two Suspended
VIDEO ने खोली पुलिस की पोल!:जवान ने ट्रक वाले से घूस ली, राहगीर ने VIDEO बनाकर SP को भेज दिया; दूसरा जुआरियों से रुपया लेते दिखा, दोनों सस्पेंड
- दो अलग-अलग मामलों के वीडियो हुए वायरल
ग्वालियर में आजकल पुलिस जवानों के कारनामों से खाकी की इज्जत तार-तार हो रही है। मंगलवार रात से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें झांसी रोड हाईवे पर सिकरौदा के पास पुलिस जवान ट्रक को रोककर खुलेआम अवैध वसूली करता नजर आ रहा है। यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर SP ग्वालियर को भेज दिया।
SP ने तत्काल मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अवैध वसूली करते जवान की थाने से छुट्टी तय मानी जा रही है। इसके साथ ही रात को ग्वालियर थाने के दो जवानों को सस्पेंड किया गया है। इनका भी वीडियो TI ग्वालियर थाना के पास पहुंचा था। वीडियो में आरोपी जवान जुआरियों को संरक्षण देते और उनसे पैसे लेते दिख रहे हैं। बीते 7 दिन में 7 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है।
हाईवे पर नहीं रुक रहा वसूली का खेल
- मंगलवार को पुलिस कप्तान अमित सांघी के पास एक वीडियो पहुंचा है। वीडियो में एक पुलिस जवान ट्रक को रोककर खड़ा हुआ है। वह ट्रक चालक के कैबिन की तरफ हाथ बढ़ाता है। ट्रक चालक कुछ पूछता है। सिपाही इशारे में जल्दी करने की कहता है। इसके बाद ट्रक चालक उसे रुपए देता है। जिसे लेकर सिपाही जेब में रखता है और उसे एक कागज देता है। यह वीडियो शाम से ही शहर में खूब वायरल हो रहा था। वीडियो में जो जगह दिखाई गई है वह झांसी हाईवे पर सिकरौदा के पास की है। वीडियो में दिखने वाले जवान की पहचान आंतरी में पदस्थ रवि सिंह के रूप होना बताई जा रही है। पुलिस कप्तान ने मामले की जांच सौंप दी है। बुधवार को इस मामले में कार्रवाई पक्का है।
जुआ के अड्डे को संरक्षण देने वाले दो जवान सस्पेंड, TI के पास पहुंचा था वीडियो।
पुलिस के संरक्षण में जुआ, दो सस्पेंड
आचरण पुलिस के खिलाफ था
दो आरक्षक वीडियो में नजर आए हैं। जो भीड़ में किसी व्यक्ति से लेनदेन करते दिख रहे हैं। दोनों का आचरण पुलिस मैन्युअल के खिलाफ है। दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
अमित सांघी, SP ग्वालियर
ग्वालियर में पेट्रोल के लिए जानलेवा हमला:खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव में ही कार का 10 लीटर पेट्रोल खत्म किया, गुस्साए कार मालिक का खरीदारों ने सरिए से सिर फोड़ा