बिजली कंपनी ने कुछ बड़े मेंटेनेंस कार्य के लिए शहर के व्यापारियों और बाजार के प्रमुख लोगों को बुलाकर कटौती का प्लान तैयार किया है। इसके लिए बिजली कंपनी ने चेंबर ऑफ कॉमर्स, तानसेन नगर, बाराघाटा और महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष, सराफा बाजार, टोपी बाजार, फालका बाजार आदि बाजारों के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा की।
उनसे पूछा कि किस दिन और किस समय मेंटेनेंस के लिए बिजली सप्लाई बंद करने से आम कारोबार अधिक प्रभावित नहीं होगा। सभी ने आम सहमति से बिजली कंपनी को 19 जुलाई और 26 जुलाई को बिजली सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद करने पर सहमति दी।
दरअसल पीडब्ल्यूडी 1 हजार बिस्तर के अस्पताल के मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली कंपनी से 4 घंटे का शटडाउन मांग रही है। वह भी एक नहीं बल्कि दो दिन के लिए। इसी तरह स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के गश्त के ताजिया स्थित जीआईएस सब स्टेशन के मेंटेनेंस के लिए खुद बिजली कंपनी को भी 4 घंटे का शटडाउन चाहिए।
उल्लेखनीय है कि दोनों मेंटेनेंस कार्य के लिए 33केवी के पॉलिटेक्निक फीडर और 33केवी का कॉर्मल कॉन्वेंट फीडर सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक क्रमश: 19 और फिर 26 जुलाई को बंद किया जाएगा। इससे कंपू, गोरखी, दौलतगंज, सराफा, जीवाजीगंज आदि फीडर पर बिजली गुल रहेगी।
दरअसल, जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन द्वारा मेंटेनेंस के लिए 4 घंटे की बिजली सप्लाई बंद करने के मामले में जेएएच प्रबंधन और बिजली कंपनी के बीच, जो विवाद हुआ था, उससे सबक लेते हुए इस बार व्यापारियों से पूछकर प्लान तैयार किया है।
आज शहर के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
गोल पहाड़िया, सिकंदर कंपू, हजीरा क्षेत्र में 16 जुलाई को बिजली मेंटेनेंस के लिए सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मेंटेनेंस से पंचमुखी नगर, गिरवाई गांव, बेलदार का पुरा, समाधिया कॉलोनी, हाथीखाना आदि क्षेत्रों की बिजली गुल रहेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.