गैंगरेप पीड़िता बोली-कट्‌टा अड़ाकर शरीर नोंचते रहे:ग्वालियर में पति ने घर से निकाला, पुलिस ने धमकाया-तुझे जेल में डाल देंगे

ग्वालियरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बना लिया। वारदात के बाद पति और ससुराल ने भी घर से निकाल दिया। यही नहीं, महिला थाने में शिकायत करने पहुंची तो उल्टा उसे ही जेल में डालने की धमकी दी गई। पीड़िता ने कहा कि एक बार खुदकुशी करने का भी विचार आया, लेकिन अगले ही पल सोचा कि आरोपियों को खुलेआम नहीं घूमने दूंगी। पीड़िता ने बुधवार को एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

माधवगंज इलाके की रहने वाली महिला (22) ने बताया कि कुछ समय पहले वह रवि गुर्जर के मकान में रहती थी। यहां रवि की खराब नीयत के चलते उसका मकान मैंने खाली कर दिया था।

एसएसपी को बताई उस रात की कहानी

29 मई की रात 8:30 बजे बच्चे के लिए मैं कपड़े लेने के लिए महाराज बाड़ा जा रही थी। रॉक्सी पुल पर ऑटो से उतरते ही आरोपी रवि गुर्जर स्कॉर्पियो से आया। मुझे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में पहले से उसके दो साथी मौजूद थे। आरोपियों ने कट्‌टा अड़ा दिया। इसके बाद उसे गुड़ा गुड़ी की पहाड़ी पर ले गए। यहां कट्‌टा अड़ाकर तीनों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद मैंने DIAL 100 को कॉल किया। पुलिस मुझे माधवगंज थाने पहुंची। यहां मदद के बदले पुलिस वाले मुझसे बोले-भाग जा यहां से वापस आई, तो तुझे ही जेल में डाल देंगे। पुलिस मदद करने के बदले मुझे डरा रही थी। मुझे ससुराल वालों ने निकाल दिया। बीच में मन किया कि बच्चे को मारकर खुद फांसी पर लटक जाऊं, लेकिन फिर लगा कि आरोपियों को सजा दिलाए बिना पीछे नहीं हटूंगी। कई बार रोना आया, तब एसएसपी साहब के पास पहुंची। इसके बाद थाने में सुनवाई हुई।

धमकाकर राजीनामा भी कर लिया था

पीड़िता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट करने से पहले आरोपियों ने उससे धमका कर जबरन राजीनामा पर हस्ताक्षर भी करा लिए थे। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बना लिया था। पहले मैं मामला दर्ज कराने थाने पहुंची थी, लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई। पुलिस उल्टा मुझ पर ही मामला दर्ज करने की बात कह रही थी। पुलिस ने भी मुझे परेशान किया।

महिला को पति और ससुराल वालों ने छोड़ा

पीड़िता ने बताया कि वारदात के बाद पति ने भी मुझे छोड़ दिया है। ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया है। मैं बेसराहा हो गई है। घटना के बाद जब पुलिस ने भी मेरी नहीं सुनी तो मैं टूट सी गई थी। मुझे लगा कि अब मेरा कुछ नहीं हो सकता।