ग्वालियर में ब्रांड की आड़ में नकली घड़ियां बेच रहे दो दुकानों से पुलिस ने 6.7 लाख रुपए का माल बरामद किया है। इन दुकानों में 50 से 60 रुपए की नकली घड़ियों पर टाइटन फास्ट्रैक का टैग लगाकर उन्हें ब्रांड की वैल्यू पर बेचा जा रहा था। दुकानों पर आने वाले कस्टमर को पता ही नहीं चलता था कि वह टाइटन के नाम पर नकली घड़ी खरीद रहे हैं। रविवार को पुलिस ने यह कार्रवाई महाराज बाड़ा स्थित विजय वॉच और क्लासिक वॉच नाम की दो दुकानों पर की है। इसकी शिकायत EIPR इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जांच अधिकारियों ने पुलिस से की थी। वहीं पुलिस ने दोनों दुकानदारों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर में कोतवाली के रॉक्सी रोड पर स्टार प्लाजा कॉम्प्लेक्स में विजय गुप्ता की विजय वॉच कंपनी के नाम से शॉप है। माधवगंज भैरव मंदिर के पीछे मनोज कुमार बागवानी की क्लासिक वॉच नाम से दुकान हैं। इन दोनों दुकानों पर रविवार को पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने EIPR इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जांच अधिकारियों के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की। इस छापामार कार्रवाई के दौरान EIPR इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की टाइटन फास्ट्रैक की 606 डुप्लीकेट घड़ियां बरामद की गई है। जब कंपनी के अधिकारियों ने देखा तो पूरी घड़ी नकली थीं जिन्हें यह दुकानदार आम जनता को टाइटन ब्रांड के नाम से बेचकर धोखा दे रहे थे। वहीं पुलिस ने इन नकली घड़ियों को जप्त कर लिया है। जिसकी कीमत 6.7 लाख रुपए है। पुलिस जब्त किए गए पूरे सामान के साथ दोनों दुकान के संचालकों को भी थाने पर ले आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
कॉपी राइट घड़ियां बेचने की मिल रही थी शिकायत
ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जांच अधिकारी मयंक शर्मा ने बताया कि उनको कई दिनों से इन दोनों दुकानों पर टाइटन घड़ियों के नाम पर नकली घड़ी बेचने की सूचना मिल रही थी। जब उनके द्वारा जांच की गई तो यहां सही पाया गया और इसकी शिकायत एसपी अमित सांघी से की गई तभी एसपी ने तत्काल कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना पुलिस को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों दुकान संचालक मनोज कुमार वाधवानी और विजय गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.