पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार को ग्वालियर व्यापार मेला का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद व्यापार मेला प्राधिकरण के बोर्ड की बैठक होगी। इसके साथ ही दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मेला प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार दुकान आवंटन की प्रक्रिया में दो-तीन दिन का समय लग सकता है।
इसे देखते हुए मेले में साफ-सफाई का जिम्मा नगरनिगम ने शनिवार से ही संभाल लिया है। रात को सफाईकर्मियों को उतारकर मेले में झाडू भी लगाई गई। ग्वालियर व्यापार मेला लगाए जाने को लेकर शहर के कारोबारी उत्साहित हैं।
खासकर ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार से जुड़े कारोबारी मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में जाने के लिए तैयार हैं। ऑटोमोबाइल कारोबारियों को वाहनों पर रोड टैक्स में मिलने वाली छूट का इंतजार है। कारोबारियों ने बताया कि वे अपने शोरूम 12 से 15 दिन में शुरू कर देंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी भी अपने-अपने शोरूम 18 से 20 दिन में शुरू कर देंगे।
मेले के लिए प्रशासन तैयार, कारोबारियों में भी उत्साह
व्यापार मेला संबंधी जो भी तैयारियां हैं उन्हें 8 से 10 दिन में पूरी कर लेंगे। छूट को लेकर जो भी होगा उसकी सीएम रविवार को खुद ही घोषणा करेंगे। दुकान आवंटन की प्रक्रिया भी एक सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी।
-कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर
रविवार को कार्यक्रम के बाद प्राधिकरण के बोर्ड की बैठक होगी। सोमवार से दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
-निरंजनलाल श्रीवास्तव, मेला सचिव
हमने पहले ही कंपनियों को चार पहिया वाहनों के ऑर्डर भेज दिए हैं। रोड टैक्स में छूट के साथ 15 दिन में मेले में शोरूम तैयार कर लेंगे।
-हरिकांत समाधिया, वाहन कारोबारी
हमने कंपनियों से डिमांड की है कि मेले की गरिमा को देखते हुए चार पहिया वाहनों का स्टॉक ग्वालियर को ज्यादा दिया जाए।
-मुकेश अग्रवाल,वाहन कारोबारी
हमें रोड टैक्स में छूट की घोषणा का इंतजार है। दो पहिया वाहनों का भरपूर स्टॉक है। 15 दिन में शोरूम शुरू कर देंगे।
-श्याम गुप्ता, वाहन कारोबारी
सभी इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी मेले में जाएंगे। शोरूम तैयार करने में थोड़ा वक्त लगेगा।
-नवीन माहेश्वरी, इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी
जब अन्य कारोबारी मेले में जा रहे हैं तो इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी भी मेले में व्यापार करेंगे।
-पीतांबर लाेकवानी, इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.