फीमेल डॉग को पीट-पीटकर मार डाला, VIDEO:सिरफिरों ने शव को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा, फिर नाले में फेंक दिया

ग्वालियर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाला VIDEO सामने आया है। VIDEO में तीन युवक एक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीट रहे हैं। कुछ ही देर में डॉग की चीखें, सिसकियों में बदल गईं। उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद भी सिरफिरे युवकों का मन नहीं भरा। स्ट्रीट डॉग के शव को रस्सी से बांधा और उसे सड़क पर घसीटा। फिर घसीटते हुए ले गए और नाले में फेंक दिया। इत्तेफाक से यह घटना एक CCTV में कैद हो गई है। घटना जनकगंज के तारागंज इलाके की बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने की बात कह रही है।

सोशल मीडिया पर बुधवार शाम वीडियो सामने आया। इसमें तीन युवक एक फीमेल स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से मार रहे हैं। हत्या करने के बाद भी स्ट्रीट डॉग के शव से बेकद्री करते नजर आ रहे हैं। यहां बता दें कि बेजुबान के साथ बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या और घसीटकर ले जाते हुए यह VIDEO ग्वालियर के जनकगंज स्थित तारागंज इलाके का बताया जा रहा है। इसमें फीमेल डॉग के साथ बेरहमी से मारपीट कर हत्या करने और बाद में शव को रस्सी से बांधकर घसीटने वाले युवकों में से एक की पहचान राजू चांडक के रूप में हुई है।

डॉग के साथ मारपीट और घसीटकर ले जाने वाली यह घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पता चला है कि फीमेल डॉग प्रेग्नेंट थी। वहीं, VIDEO जैसे ही पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तत्काल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना
जनकगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि मीडिया के माध्यम से डॉग के साथ मारपीट और हत्या का वीडियो सामने आया है। इस आधार पर बदमाश युवकों की तलाश की जा रही है। जल्दी, आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।